पीपलरावाँ 10 फरवरी को मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित
देवास/पीपलरावाँ। नगर में आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर ऋतुराज सिंह व एसपी पुनीत गेहलोत ने दौरा किया। कलेक्टर ने सभा स्थल के लिए उपमंडी परिसर के पीछे की जगह का चयन किया। इस दौरान अधिकारियों ने पार्किंग, मंच, हेलीपेड, सुरक्षा, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा को दस दस अस्थाई टॉयलेट बनवाने तथा तैयारियों को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना को वन क्लिक से किश्त वितरण व गैस कनेक्शन वितरण आगामी सोमवार को आयोजित होगा। जिसमें देवास सहित अन्य जिलों से करीब पांच सौ बसों से हितग्राही आएंगे।जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति,एसडीएम प्रियंका मिमरोट, एसडीओपी दीपा मांडवे, पीडब्लूडी एसडीओ भगवत महाजन, नायब तहसीलदार लखन सोनानिया, टीआई कमलसिंह गहलोत,पटवारी सतपालसिंह मौजूद थे।
रिपोर्टर – साजिद पठान