Pm aawas yojana 2025 को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश नए आवेदन सुरू

Pm aawas yojana नए प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है मित्रो कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 91 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं प्रधामंत्री आवास योजना के तहत शेष रहे पात्र हितग्राहियों के नाम पी.एम.आवास सूची में जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले में गुणवत्‍तापूर्ण सर्वे कर, सभी शेष रहे पात्र हितग्राहियों के नाम सर्वे सुची में शामिल किए जाए। कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे में वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए सभी जनपद सीईओ को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 91 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं जिला अधिकारी भी उपस्थित थे आइए जानते है।

Pm aawas yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट फोटो कॉपी
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • समग्र आईडी
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र 

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम पंचायत में अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है यहां तो नजदीकी एमपी ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर भी संपर्क कर सकते है।

आपको बता दे की जनसुनवाई में जाट के इकबाल हुसैन ने जमीन का कब्‍जा दिलाने, भगवानपुरा की अनिता मोगिया ने आवासीय पट्टा दिलाने, बामनिया के सालिगराम ने रास्‍ते की भूमि पर त्रुटि कर, अधिक रकबा दर्ज हो जाने से त्रुटि सुधार करवाने, बरूखेडा के भेरूलाल मेघवाल ने वारिसानों द्वारा भरण पोषण से वंचित करने पर स्‍व अर्जित भूमि से वारिसानों के नाम हटाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया, जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में मण्‍डी गेट नीमच की मांगीबाई भील, ग्‍वालटोली के ताराचंद, रतनगढ के गोपालकृष्‍ण राठौर, धरेरिया कलां के मोहम्‍मद सिद्दी कुरैशी, चीताखेडा की अवंति बाई, बघाना के सलमान, लक्ष्‍मी चांदमल, गिरदौडा के किशन सिह, बिसलवास की जानीबाई नाथ, लासुर के योगेश पाटीदार, जावद के जगदीश धाकड़, बांगरेड खेडा के जोरसिह बंजारा, विकास नगर नीमच की सुनीता चांवला, मनासा के अनिल नागदा, नीमच सिटी के असरफ खां, पिपलिया बाग के मेहम्‍मुद खा, अरनिया मानगिर की भूरीबाई की समस्या भी सुनी गई।

Read more Amazon की बंपर छूट के साथ खरीदें Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी पावर और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ

साथ ही बता दे की सिंगोली की सलमा बानो, शांतिबाई गर्ग, दडोली के मनसुख दास, रामपुरा की कुसुम करेल, इनायत पुरा रामपुरा की राधा मोर्य, हुडको कॉलोनी नीमच की अनिता यादव, नीमच सिटी की दुलीबाई मीणा, मनासा के जगन्‍नाथ गाडी लौहार, लखनसिह गाडी लौहार एवं जमुनियाकला की सुमित्राबाई ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई जिस पर कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए गए है शादी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे का कार्य भी लगातार जारी है।

Axis Bank personal loan offer 2025: एक्सिस बैंक से तुरंत ले इंस्टेंट लोन 10 फरवरी से ऑफर लागू। 

Leave a Comment