मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल इन जिलों के कलेक्टर बदले

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल इन जिलों के कलेक्टर बदले आज के आर्टिकल में बात करेंगे मध्य प्रदेश की मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए।

 

आपको बता दे की नेहा मारव्या सिंह को डिंडोरी कलेक्टर बनाया गया है। विवेक श्रेत्रीय टीकमगढ़ कलेक्टर, सतीश कुमार सतना कलेक्टर, किशोर कुमार कन्याल गुना कलेक्टर, अरुण कुमार विश्वकर्मा रायसेन कलेक्टर, भव्या मित्तल,खरगोन कलेक्टर बनाई गई हैं। हर्ष सिंह, बुरहानपुर कलेक्टर, ऋतुराज देवास कलेक्टर बनाए गए। वहीं भारत यादव और अविनाश लवानिया सीएम सचिवालय से बाहर हो गए अधिक जानकारी हेतु आप एमपी सरकार की वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

 

खबरे नीमच जिले की एक नजर में

 

नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के दूरस्‍थ जनजातीय बाहुल्‍य ग्राम कौज्‍या के हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल में आज विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर उनका पढ़ाई के लिए उत्‍साहवर्धन किया और सभी विद्यार्थियों से अच्‍छे अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होने का हर संभव प्रयास करने का आव्‍हान किया। इस मौके पर कलेक्‍टर ने गांव में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्‍ध करवाने के लिए रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।

 

 

कलेक्‍टर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में अच्‍छे अंक हांसिल करने के टिप्‍स भी दिए। छात्र-छात्राओं ने कलेक्‍टर से विद्यालय में कराते प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्‍ध कराने का भी आगृह किया युग परिवर्तन के वाहक है विद्यार्थी:-श्री सखलेचा

विधायक श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों को एआई एवं एनिमेशन की ऑनलाईन पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए, इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्‍होनें कहा, कि एआई, एनिमेशन की पढ़ाई कर, कार्य सीखकर, छात्र-छात्राएं मोबाईल के जरिए कार्य कर, 10 से 15 हजार रूपये महिने की घर बैठे कमाई कर सकते है। विधायक की समझाईश पर विद्यार्थियों ने परीक्षा के पश्‍चात नवीन शिक्षा सत्र से एआई, एनिमेशन की नियमित पढ़ाई करने की सहमति दी।

 

 

 

विधायक श्री सखलेचा ने क्षेत्र के ऐसे किसान जिनके खेत तक बिजली लाईन नहीं है, और ऐसे किसान जिन्‍होने अस्‍थाई विद्युत कनेक्‍शन लेकर सिंचाई कर रहे है। ऐसे सभी किसानों को चिन्हित कर उनके खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित करवाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्‍होने शाला परिसर में सामुहिक गतिविधियों के लिए स्‍वीकृत डोम निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए।

Read more इलेक्ट्रिक मार्केट में बवाल करने आ गई Tata Motors की जबरदस्त Tata Avinya EV कार, आधुनिक फीचर्स ओर बेहद कम कीमत में

विद्यार्थियों और ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा, कि स्‍कूल व गांव में इंटरनेट की समस्‍या का जल्‍दी ही समाधान कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। विधायक ने विद्यार्थियों से कहा, कि वे अच्‍छी पढ़ाई कर, आगे बढ़े। विद्यार्थी हमारी भावी पीढ़ी है और ये युग परिर्वतन के वाहक बनेंगे।

Leave a Comment