इंदौर मंडी में सोयाबीन और डालर चना के भाव में तेजी आज के आर्टिकल में बात करके इंदौर कृषि उपज मंडी की इंदौर मंडी में किन फसलों में तेजी रही एवं किन फसलों में नरमे का माहौल देखने को मिला है लिए जान लेते हैं सबसे पहले फसलों के भाव की चर्चा कर लेते हैं।
सोयाबीन 3600 से 4200 तक आज ऊपर में बिका है साथ गेहूं के भाव की बात करें तो गेहूं 2949 रुपए से लगाकर 3255 तक रहा है मक्का के भाव 1900 से 2200 तक रहे हैं डालर चना के भाव 10000 से 10000 तक रहे हैं देसी चना 6400 तक ऊपर में आज बिका है।
Read more अगर आपके घर में भी है 21 साल की बेटी तो मिलेंगे योजना अंतर्गत इतने लाख रुपए
मित्र प्रतिदिन इंदौर मंडी के भाव की जानकारी से अपडेट रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में आप जोड़ सकते हैं एवं यह कृषि जानकारी किसान मित्र तक जरूर शेयर करें।