Bank of Baroda home loan 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रही है घर बनाने के लिए 25 लाख रुपए का लोन, 15 साल की होगी EMI 

Bank of Baroda home loan 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रही है घर बनाने के लिए 25 लाख रुपए का लोन, 15 साल की होगी EMI 

Bank of Baroda home loan 2025: आजकल अच्छे घर का सपना हर कोई देखता है और इस महंगाई की दुनिया में हर आदमी का यही सपना रहता है कि वह अपना घर कैसे बनाएं लेकिन समस्या आती है कि इतनी भारी रकम कहां से लाएं। ऐसे में होम लोन एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है क्योंकि यह आपको अपने सपने को साकार करने में मदद करता है।

यदि आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पड़े

2025 में बैंक ऑफ़ बरोदा का इंटरेस्ट ब्याज 25 लाख के होम लोन पर 15 साल की ईएमआई के बारे में जानकारी देंगे साथी हम आपको बताएंगे कि इसकी एमी किस कितनी आ सकती है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन इंटरेस्ट ब्याज दर

2025 में यदि आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 25 लख रुपए के लोन पर कितना ब्याज दर होगी। यदि आप बैंक के अनुसार बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन पर ब्याज दर 7.20% से लेकर 8.5 0% तक हो सकती है जो आपके लोन की राशि चूक होती और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है।

Read more: Pm aawas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित को इस महीने मिलेगा लाभ , देखिए अपना नेम 

ब्याज की दरे कुछ इस प्रकार रहती है 

7.20% सामान्य ग्राहक के लिए

8.50% उच्च जोखिम वाले ग्राहक के लिए

25 तारीख का होम लोन 15 साल के लिए EMI कैलकुलेटर

आपको यह जानकर बेहद अच्छा लगेगा कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा घर के लिए लोन एमी कैलकुलेटर एक बेहतर उपयोगी उपकरण है जो आपकी मासी एमी को कैलकुलेट करने में मदद करती है

25 लाख के होम लोन पर 15 साल की ईएमआई हो सकती है साथ इसके हिसाब से आपको कितनी राशि में चुकानी होती है

लोन राशि- जो आपके बैंक से लिया है

ब्याज दर – बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर

चुकोटी अवधि – वह समय अवधि जिसके दौरान आपको लोन चुकाना होता है .

25 लख रुपए का लोन 15 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 7.50 परसेंट की एमी कैलकुलेशन के आधार पर लगा सकते हैं।

लोन राशि – 2500000

ब्याज दर – 7.50% प्रति वर्ष

चुकोती अवधि 15 साल 180 माह

EMI कैलकुलेटर के अनुसार इस पर मासिक EMI लगभग 22875 होगी यह EMI आपका लोन की राशि और ब्याज दर पर निर्भर करती है तो यदि ब्याज दर में बदलाव होता है तो EMI भी बदल सकती है

आप भी घर बैठे EMI का कैलकुलेशन लगा सकते हैं

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

होम पेज पर EMI कैलकुलेटर विकल्प चुने

लोन राशि ब्याज दर और चुकोती अवधि के बारे में जानकारी भरे।

Calculat बटन पर क्लिक करें और आपका EMI खुद ब खुद कैलकुलेट हो जाएगा।

Read more: मंदसौर के साथ सभी जिलों की मंडियों के भाव एक नजर में इन जिलों में सोयाबीन तेज

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – 

अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को ध्यान में रखना होगा

पहचान प्रमाण- पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी

एड्रेस -जैसे बिजली बिल राशन कार्ड पासपोर्ट

आय प्रमाण – वेतन पर्ची पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आयकर रिटर्न आदि

प्रॉपर्टी दस्तावेज घर की बिक्री विलेख, प्रॉपर्टी टैक्स रशीद रशीद बंकर रिपोर्ट आदि

क्रेडिट रिपोर्ट – आपकी क्रेडिट रिपोर्ट भी बैंक के लिए आवश्यक होती है जिससे बैंक के निर्धारित करेगा कि आपके पास किस प्रकार का क्रेडिट स्कोर है।

Leave a Comment