Maruti ने Grand Vitara को इलेक्ट्रिक वर्जन में किया लॉन्च सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर जाने कीमत भारती मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2025 से पहले 19 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बिक चुके हैं इस बीच देश की चर्चित कंपनी मारूति ने भी ग्रैंड विटारा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है ऑटो एक्सपो में इसकी पहली झलक भी देखने को मिली आईए जानते हैं खबर को।
मित्रो New grand vitara ev का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई सिर्फ 1,635mm है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। इसमें जगह तो ठीक-ठाक है लेकिन पिछली सीट के पैसेंजर्स के लिए सीटें बहुत अच्छी नहीं हैं। जांघों को सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें हेड रूम और लेगरूम की भी दिक्कत हो सकती हो सकता है कंपनी जल्द इस में सुधार कर सकती है।
Maruti की ये नई कार grand vitara का इंटीरियर काफी बिज़ी है, जगह काफी क्राउडेड लगती है। केबिन में कई जगहों पर प्लास्टिक की क्वालिटी कम लगती है। यहां निराशा होती है। देखना होगा कि कंपनी इस कार को किस कीमत पर लाती है। ये कुछ ऐसी कमियां हैं जो इलेक्ट्रिक विटारा को फ्लॉप कर सकती है फिलहाल हमने इस कार में काफी कमियां देखी।
कीमत कम होने का अनुमान है क्युकी मौजूदा काफी कमियां है इसमें माइलेज की बात करें तो नई इलेक्ट्रिक विटारा में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, लेवल 2 एडीएएस, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, 3 ड्राइविंग मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट), सिंगल ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को हमे मिलेंगे।
Read more Vivo y38 smartphone की पावरफुल बैटरी 6000 mAh और 700 MP मेगापिक्सल कैमरे के साथ
Grand Vitara price मारुति ग्रैंड विटारा मैं अभी वर्तमान में बहुत सारी ऐसी कमियां हमें देखने को मिली है लेकिन हो सकता है आने वाले समय में कंपनी इन कमियों को सुधार कर दें मारुति ग्रैंड इलेक्ट्रिक कर की बात करें तो इसकी कीमत 14 लाख से लगाकर 19 लाख तक हो सकती है अन्य जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर आप संपर्क कर सकते हैं।