Weather news: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बढ़ेगा ठंड का प्रभाव, साथ ही छाएगा चारों तरफ ठंड का कोहरा
Weather news: नमस्कार दोस्तों आज की संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आज का मध्य प्रदेश का मौसम कैसे रहने वाला है। 10 जनवरी 2025 को ठंड का प्रभाव किन-किन जिलों में ज्यादा रहने वाला है वह संपूर्ण जानकारी आज हम आपको बताएंगे। भोपाल इंदौर जबलपुर सहित 28 जिलों में दिन-रात का पर 6.4 डिग्री तक लुढ़का ।
भोपाल का ठंड का टेंपरेचर सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री गिरा। धार जिले में रात का टेंपरेचर सबसे ज्यादा 5.3 डिग्री नीचे आया। कड़ाके की ठंड से लोग ठीटूर रहे हैं। ग्वालियर टीकमगढ़ शिवपुरी सहित इन 10 शहरों में शीतलहर के साथ-साथ ठंड का कोहरा भी छाया हुआ है। सतना रीवा सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी 12 जनवरी से कई शहरों में बादल और बूंदाबांदी के आसार हैं।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में दिन-रात ठंड का पर भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर सहित 28 से ज्यादा जिलों में छाया हुआ है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में दिन का पर सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री गिरा बैतूल 4.5 धार 3.1 गुना 2.2 ग्वालियर 1.9 नर्मदा पुरम 4.4 इंदौर 2.1 खरगोन 1, पंचमढ़ी 5.0 रतलाम 1.7 शिवपुरी 1.0 जबलपुर 6.0 मंडला 5.9 नरसिंहपुर 1.1 सागर 2.7, सिवनी 5.2 सीधी 2.2 उज्जैन में 3.2 डिग्री पर गिरा।
मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो धार में रात का पर 5.3 डिग्री गिरा इंदौर 3.8 नर्मदा पुरम 2.2 भोपाल 1.2 रतलाम 5.1 पंचमढ़ी 3.1 उज्जैन 2.2 छिंदवाड़ा 1.6 जबलपुर 2.6 सागर 2.1 टीकमगढ़ 1.54 उमरिया में 1.3 डिग्री लुढ़का
मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों में खाएगा शीतल लहर के साथ कोहरा
ग्वालियर, टीकमगढ़ ,शिवपुर, मुरैना ,भिंड, दतिया, निवाड़ी और छतरपुर में शीतलहर चल रही है सतना, रीवा, मऊगंज ,भोपाल, उज्जैन, जबलपुर ,शिवपुरी ,गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, नर्मदा पुरम, रायसेन ,नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी ,टीकमगढ़, छतरपुर ,नीमच, मंदसौर ,रतलाम, ग्वालियर, शिवपुर ,मुरैना ,शहडोल ,अनूपपुर, डिंडोरी, सीधी ,सिंगरौली, मेंहर, कटनी, और उमरिया में गहरा कोहरा छाया हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी पड़ रहा है वहां चल रही बर्फीली हवा से लोग ठिठुर रहे हैं। दिन और रात में तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है जनवरी में मध्य प्रदेश में मौसम ठंडा ही रहेगा अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत में 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा इसके असर से 12 जनवरी से बूंदाबांदी हो सकती है 22 दिन तक शीतल लहर चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
शीतकालीन छुट्टियां
इन दोनों अगर शीत लहर और ठंड का टेंपरेचर गिरने की वजह से 15 दिन की छुट्टियां भी घोषित हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार।
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी ठंड का असर रहेगा 10 जनवरी को ग्वालियर ,शिवपुर ,मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, और छतरपुर में हल्की बारिश के असर देखने को मिलेंगे।
11 जनवरी से लगाकर 13 जनवरी तक ग्वालियर मुरैना शिवपुर भिंड दतिया निवाड़ी छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना सतना और दतिया में बारिश हो सकती है।