राकोदा का पंचायत भवन हुआ जर्जर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं दिया ध्यान हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा।
ग्राम पंचायतों में व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए सरकार की ओर से काफी पैसा खर्च करके पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा। सरपंच प्रहलाद शरण द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचयात राकोदा का पंचायत भवन 24/08/1998 मे बना था जो आज उस भवन कि हालत बुरी तरह से जर्ज़र हो चुकी है कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं पंचायत द्वारा लेटर पैड एवं समस्त ग्रामीणों ने मिलकर सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं एसडीम तथा उच्च अधिकारी को अवगत कराया तो भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।शिक्षिका सगीता मुजाल ने बतया कि पंचयात भवन के पास हीं लग रहा स्कूल बाउंड्री से लगा पंचायत भवन जर्ज़र हो रहा जहाँ बच्चों का निकलने का रास्ता भी है खेलते हुए भी छुट्टी होने के बाद उधर से ही निकलते हैं झज्जर भवन से बड़ा हादसा होने का डर है।
मात्र 76,000 रुपए देकर घर खड़ी करें Maruti की धाकड़ इंजन वाली Baleno कार, अभी खरीदें