उज्जैन विक्रम व्यापार मेले 5 हजार से ज्यादा वाहन की बिक्री नए वाहन खरीद पर टैक्स में 50% की छूट

उज्जैन विक्रम व्यापार मेले 5 हजार से ज्यादा वाहन की बिक्री नए वाहन खरीद पर टैक्स में 50% की छूट वाहन खरीदने के लिए पहुंच रहे कस्टमर, नए फीचर्स से लैस मॉडल का क्रेज इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में लगे उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में अब तक ५२७६ वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें 4315 चौपहिया और 961 दोपहिया शामिल है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 फरवरी को विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ किया था। पहले दिन शाम का समय होने से वाहनों की खरीदारी नहीं हो सकी थी। दूसरे दिन यानी 27 फरवरी से वाहनों की खरीदारी में खासी बढ़ोत्तरी हुई। इसी का परिणाम है कि 8 दिनों में 5276 वाहन बिक गए। मेले में सबसे ज्यादा खरीदी कारों की हो रही है आइए जानते है खबर।

 

इस बार मध्य प्रदेश में ग्राहकों में नए-नए फीचर्स से लैस ब्रैंड न्यू मॉडल्स का क्रेज ज्यादा है। इसके लिए कंपनियां भी अपने नए-नए मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं ऐसा ही क्रेज टू-व्हीलर के लिए भी देखा जा सकता है। मेले में दिनभर खरीदारों के साथ वाहन देखने वालों की भीड़ दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग वाहन खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस मेले में रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके चलते 10 लाख रुपए से अधिक कीमत के वाहनों पर करीब 50 हजार रुपए की छूट मिल रही है इन वाहनों पर।

Read more Maruti Holi offer होली पर खरीदे मारुति किया कार मिल रहा है भारी डिस्काउंट जाने

भारतीय शेयर मार्केट गिरने से खरीदी मे गिरावट

मित्रो आपको बता दे की विक्रम व्यापार मेले में वाहन खरीदी का आंकड़ा पहले दो दिन 1100 के पार रहा लेकिन इसके बाद से इसमें कमी आ रही है। बुधवार को कुल ५४५ वाहन बिके। मेले में आए डीलर्स का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जा रहे निर्णयों के चलते दुनियाभर के शेयर मार्केट लुढक़ रहा है। इसका असर मेले पर भी दिखाई दे रही है जिससे वाहनों की खरीदी में गिरावट आ रही अधिक जानकारी हेतु आप उज्जैन व्यापर मेले में आ सकते है।

Leave a Comment