Honda का सूपड़ा साफ कर देगी tvs apache धाकड़ इंजन और नए लुक के साथ लॉन्च

Honda का सूपड़ा साफ कर देगी tvs apache धाकड़ इंजन और नए लुक के साथ लॉन्च हमारे देश में एक से बड़ कर एक बाइक है मित्रो टीवीएस दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स, देखें कीमत इन दिनों मार्केट में कई कमाल की बाइक देखने को मिल रही हैं. TVS ने भी अपनी कमाल की बाइक TVS Apache RTR 310 को नए अवतार में मार्केट में पेश किया है. इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है. इसके फीचर्स भी कमाल के हैं. इस बाइक की मार्केट में काफी डिमांड भी है. तो चलिए जानते हैं आर्टिकल को सुरू से अंत तक पढ़े ।

 

टीवीएस अपाचे बाइक के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Apache RTR 310 का डिज़ाइन बेहद आक्रामक और स्पोर्टी है। इसके शार्प कट्स, एलईडी हेडलैंप और अट्रैक्टिव बॉडी ग्राफिक्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में मस्कुलर टैंक और स्प्लिट सीट्स हैं, जो इसे रेसिंग बाइक जैसा लुक देते इसी वजह से ये बाइक लोगो की पसंद बनी हुई है।

टीवीएस की ये Apache RTR 310 बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 312.12cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 9,700rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650rpm पर 28.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 35kmpl का शानदार माइलेज देती है। यह इंजन तेज़ एक्सीलरेशन और स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता लॉन्ग ड्राइव में भी लोग इसी का यूज करते है।

Read more मार्केट में अब्बा डब्बा झब्बा करने आ गई 5 सबसे बड़ी Hybrid कार, मिलेंगे दमदार इंजन और बेहरीन फीचर्स

कीमत को लेकर बता दू की रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Apache RTR 310 का माइलेज करीब 30-35 kmpl है, जो इस सेगमेंट की बाइक के लिए अच्छा माना जाता है। इसकी कीमत ₹ 2.43 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है अधिक जानकारी हेतु टीवीएस ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

Leave a Comment