सोयाबीन भविष्य 2025: इस साल मिलेगा सोयाबीन में ₹8000 का रेट, जानिए तेजी मंदी रिपोर्ट
सोयाबीन भविष्य 2025: नमस्कार किसान भाइयों आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सोयाबीन के ताजा भाव के बारे में हम आपको बता दें कि बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोयाबीन के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले सप्ताह में सोयाबीन के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना अधिक हो सकती है क्योंकि खरीफ सीजन के ठीक पहले मंडियों में सोयाबीन की आवाज बढ़ेगी सोयाबीन की आवाज में कितनी बढ़ोतरी होती है यह हनुमान लगाना कठिन है मंडी व्यापारियों के मुताबिक सोयाबीन की आवश्यकता के अनुसार ही भाव लगाए जाएंगे।
हालांकि दूसरी ओर व्यापार विशेषज्ञ बताते हैं कि आने वाले 2 महीने अर्थात सोयाबीन की नई फसल के पहले सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल को टच कर सकते हैं पिछले दो माह के दौरान सोयाबीन के भाव तकरीबन 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल के बढ़ोतरी हुई है पिछले महीने सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे बिक रहा था वहीं अब सोयाबीन का भाव अधिकतम 4800 प्रति क्विंटल तक हो गया है।
Read more: Phone pe दे रहा ₹50000 का पर्सनल लोन, मिलेगा 2 मिनट में अप्रूवल
विभिन्न राज्यों में सोयाबीन के भाव किस प्रकार हैं
सभी राज्यों में सोयाबीन का भाव तकरीबन 4000 से 4920 प्रति क्विंटल तक है।
नया बढ़िया माल 4885 से 4920 प्रति क्विंटल है।
Read more: New Maruti Swift अपने धाकड़ इंजन के साथ और ₹30000 के डाउन पेमेंट पर होगी लॉन्च
सोयाबीन प्लांट की बात करें तो
इंदौर मंडी 4775 बंसल 4800 सोनी 4800 पीतमपुर 4825 देवास 48 00 लक्ष्मी नगर 4775।
लगभग सभी मंदिरों में 4800 के आसपास सोयाबीन प्लांट के भाव रहने वाले हैं ग्रीटिंग बीच वाला सोयाबीन 5200 प्रति क्विंटल दिख रहा है।
हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स को समझ कर आपके लिए आसान तरीके से बताया गया है।