सोयाबीन भविष्य 2025 मार्च में सोयाबीन की कीमत हो सकती है 7 हजार पार ये है वजह मध्य प्रदेश सोयाबीन का घड़ माना जाता है और देखा जाए तुम मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन का उत्पादन होता है लेकिन बीते कुछ समय से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का दौर होने की वजह से किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही उनको उनकी उपज का लाभ भी नहीं मिल पा रहा आईए जानतेहैं।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोयाबीन 5 हजार के अंदर
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मंदसौर नीमच में भी सोयाबीन की कीमतें 5000 के अंदर बिक रही है मंदसौर मंडी में 4200 प्रति क्विंटल तक और नीमच मंडी में 4400 प्रति क्विंटल तक सोयाबीन बिक रहा है देखा जाए तो यह भाव काफी कम है इसे किसने की लागत भी नहीं निकाल पाती है क्या आने वाले समय में सोयाबीन की कीमत होगी तेज या नहीं क्या कहते हैं एक्सपर्ट।
Axis Bank से तुरंत 15 मिनिट में मिलेगा 2 लाख रु का लोन , होगी नई सुविधा
मार्च में सोयाबीन की कीमत हो सकती है तेज
मार्च 2025 में सोयाबीन की कीमत तेज हो सकती है यह रिपोर्ट के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं क्योंकि एक्सपर्ट रिपोर्ट 2025 के अनुसार निर्यात बढ़ाने की वजह से सोयाबीन की कीमतों में तेजी आ सकती है जिस की सोयाबीन की कीमत ₹6500 प्रति कुंतल तक जा सकती है जिससे कि किसानों को अतिरिक्त लाभ होगा।
Read more सरकार का बड़ा फैसला इस दिन जारी होगी मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना की 11 वि किस्त
क्या सोयाबीन को स्टॉक करना चाहिए या नहीं
2025 में क्या सोयाबीन को स्टॉप करना चाहिए या नहीं तो आपको बता दे कि यह स्टॉक करना या नहींआपकी जोखिम के ऊपर निर्भर होता है क्योंकि कभी भी सोयाबीन का स्टोर करने से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें जिससे कि आपको नुकसान ना हो।
Read more सिर्फ 90 हजार के डाउन पेमेंट पर maruti alto को बनाए अपना 20 हजार तक डिस्काउंट
सोयाबीन भविष्य 2025 इस रिपोर्ट में हमने आपको सोयाबीन के भाव के बारे में बताया है आपको बता दे की सोयाबीन की कीमतें 5000 के अंदर बिक रही है और सोयाबीन तेल की कीमतें में काफी उछाल देखने को मिल रहा है किसने की फसलों की कम कीमत होने की वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।