Soyabeen bhav मध्य प्रदेश के इन जिलों में सोयाबीन की कीमतों में जोरदार तेजी और बड़ेंगे भाव आज के आर्टिकल में बात करेंगे मध्य प्रदेश सोयाबीन भाव के बारे में मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है पिछले कुछ समय से जिस प्रकार से सोयाबीन की कीमत गिर रही है उस किसान काफी नाराज भी है क्योंकि किसान का सोयाबीन के प्रति नाराजगी का एक और कारण है की लागत भी किसान नही निकल पर रहे आइए जानते हैं अब प्रदेश के सभी मंदियो के सोयाबीन भाव एवं सोयाबीन तेज मंडी रिपोर्ट के बारे में
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है सोयाबीन का
देश का दिल मध्य प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन सबसे उच्चतम स्तर पर मध्य प्रदेश में किया जाता है एवं मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है ऐसे में अब सोयाबीन की कीमतों को लेकर भी लगातार किसान संघर्ष कर रहे हैं कि आने वाले समय में सोयाबीन की कीमतें और तेजी हो इसके लिए अबकी बार 6000 पार सोयाबीन के नारे भी मंदियो में लगाए गए।
मध्य प्रदेश में सोयाबीन के भाव एक नजर में
मंदसौर सोयाबीन 4400 प्रति क्विंटल रतलाम सोयाबीन 4400 प्रति क्विंटल इंदौर सोयाबीन ₹3900 प्रति क्विंटल धार सोयाबीन 4470 रुपए प्रति क्विंटल उज्जैन सोयाबीन 4840 रुपए प्रति क्विंटल नीमच सोयाबीन 4550 रुपए प्रति क्विंटल मंदसौर सोयाबीन 4700 प्रति क्विंटल पिपलिया मंडी सोयाबीन 4400 प्रति क्विंटल राजगढ़ सोयाबीन₹3990 रुपए प्रति क्विंटल बड़नगर सोयाबीन 4400 प्रति क्विंटल दलोदा सोयाबीन 4200 प्रति क्विंटल रतलाम सोयाबीन 4690 रुपए प्रति क्विंटल जावरा सोयाबीन 4410 रुपए प्रति कुंतल रहा।
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट 2025
किसान मित्र सोयाबीन तेजी मंदी 2025 रिपोर्ट की बात करें तो एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय में सोयाबीन की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एक्सपोर्ट शुरू किया जा सकता है जिस वजह से सोयाबीन की कीमतों में जोरदार तेजी आने की संभावना एक्सपर्ट मान रहे हैं अगर आप भी सोयाबीन किस है तो खबर अन्य किसान मित्रों में भी शेयर जरूर करें।
Read more 200MP के ताबड़तोड़ कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया Samsung Galaxy S25 Edge 5G स्मार्टफोन, कीमत काफी कम
क्या 2025 में सोयाबीन को स्टोक करना चाहिए
क्या 2025 में सोयाबीन को स्टॉक करना चाहिए यह एक ऐसा सवाल है जो हर किसान सोचता है कुछ व्यापारी लोग भी सवाल को सोते हैं लेकिन स्टॉक करना या ना करना इसके लिए किस को खुद ही फैसला करना होता है क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि एक्सपर्ट रिपोर्ट भी फेल हो जाती है रुझान कुछ और आ जाते हैं और किसने व्यापारी को नुकसान हो जाता है इसलिए जो भी करें अपने जोखिम पर करें ताकि आपको कम से कम नुकसान हो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों में शेयर जरूर करें।