Share Market News : इन कंपनियों के शेयर्स में आई जोरदार तेजी निवेशकों का होगा तगड़ा मुनाफा, करे जल्द इन्वेस्ट
Share Market News : शेयर मार्केट में आजकल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। और आज कल हर कोई अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर अपना पैसा डबल करना चाहता है। आज सेंसेक्स 351.80 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 76,960 रुपए चल रहा है, वहीं निफ्टी 128.50 अंक यानी 0.55 प्रतिशत से गिरकर 23,253.10 रुपए चल रहा है।
इन कंपनियों के शेयर्स है नुकसान में
दोस्तो सेंसेक्स की 30 शेयरों की लिस्ट में से पावर ग्रिड 2.18 प्रतिशत गिरकर 262.85 रुपए, टाटा स्टील 0.72 प्रतिशत गिरकर 133.08 रुपए, जोमैटो 4.66 प्रतिशत गिरकर 216.66 रुपए, टाइटन 0.038 प्रतिशत गिरकर 3,326.20 रुपए, बजाज फाइनेंस 0.97 प्रतिशत गिरकर 8,206.40 रुपए, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.088 प्रतिशत गिरकर 3,134.50 रुपए, एनटीपीसी 0.081 प्रतिशत गिरकर 310.25 रुपए, और टाटा मोटर्स 1.63 प्रतिशत गिरकर 684.65 रुपए तक की गिरावट इन बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
इन कंपनियों के शेयर्स है फायदे में
दोस्तो आज इन कंपनियों के शेयर में तगड़ा फायदा देखने को मिल रहा है, जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल 0.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर 1,701.20 रुपए, HCL टेक 0.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर 1,735.95 रुपए, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसीज जैसी कंपनियों के शेयर्स में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है.
Read more: Axis Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 15 फरवरी को मिलेगा ₹200000 का पर्सनल लोन ऑफर
इन शेयर्स में दिख रही खरीददारी
दोस्तो शेयर मार्केट में इन कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त खरीददारी देखने को मिल रही जिसमें signaturegloble india, Resington, Avanti feeds, engineers India, DOMS industries, varroc engineering और anant raj के शेयर्स खरीदारी देखने को मिल रही है।