SBI YONO APP के द्वारा दे रहा 6 लाख रु का पर्सनल लोन, ऐसे करे आवेदन
SBI YONO APP: नमस्कार दोस्तों आज के संपूर्ण आरती करना हम आपको बताएंगे कि SBI YONO APP एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को SBI YONO APP अच्छे-अच्छे लख रुपए तक का इंस्टेंट डिजिटल लोन उपलब्ध करा रहा है।
SBI YONO APP लोन के लिए जरूरी योग्यता
SBI YONO APP लोन उन्हें ग्राहकों को दिया जाता है जो बैंक के पहले से ग्राहक है और उनके बैंक खाते में नियमित लेनदेन हो रहा है इस लोन के लिए पात्रता निम्नलिखित है :-
आवेदक एसबीआई का मौजूदा ग्राहक होना चाहिए।
18 से 58 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।
न्यूनतम मासिक आय 15000 होनी चाहिए।
अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए 700 से अधिक
SBI के सैलरी अकाउंट होल्डर को प्राथमिकता होनी चाहिए।
Read more: Mobikwik application से लोन 0% ब्याज से ₹500 से ₹60,000 तक का लोन
SBI YONO APP लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
पैन कार्ड
आधार कार्ड
SBI अकाउंट डिटेल्स
सैलरी स्लिप
इनकम प्रूफ
बैंक स्टेटमेंट (6 महीने का )
SBI YONO APP लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI YONO APP को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
अपना एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो पहले खुद को रजिस्टर करें।
SBI YONO APP अप में I avail pre approved loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको योग्यता के अनुसार लोन राशि दिखेगी।
आपको जितना लोन चाहिए 10000 से 6 लाख तक और उसकी EMI अवधी चुने ।
EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके देखें कि आपकी मासिक EMI कितनी बनेगी।
KYC के लिए अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करें।
इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होगी, अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है तो।
सबमिट करने के बाद SBI तुरंत लोन अप्रूव करेगा।
अप्रूवल मिलते ही 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
Read more: Punjab National Bank दे रहा है 15 लख रुपए का पर्सनल लोन, 10% ब्याज पर , apply now
SBI YONO APP लोन की ब्याज दर EMI कैलकुलेशन
50000 के लोन पर 9.60% के ब्याज पर 24 महीने के लिए आपको 2,304 की मासिक EMI पर।
₹1 लाख रुपए के लोन पर 10.50% के ब्याज पर 36 महीने के लिए आपको 3243 की मासिक EMI पर।
₹ 3 लाख के लोन पर 11.25% के ब्याज पर 48 महीने के लिए आपको 7832 की मासिक EMI पर।
₹6 लाख के लोन पर 12 % के ब्याज पर 60 महीने के लिए आपको 13346 की मासिक EMI पर।