सरसो का भविष्य 2025: सरसो किसानों की होगी बल्ले बल्ले , इस साल 10,000 पार
सरसो का भविष्य 2025: नमस्कार किशन साथियों आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सरसों के भविष्य के बारे में भारतीय बाजार में सरसों तेज नहीं हो रहा लेकिन गिरावट में नीचे जरूर आ रहा है हमने घरेलू बाजार में नेगेटिव सेंटीमेंट रहने की बात भी की थी विदेश बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है इसलिए ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को भारतीय बाजार में सरसों के भाव में सुधार होगा लेकिन शाम होते ही विदेशी बाजारों में सरसों के तेल में गिरावट हो गई और भारतीय बाजार जो कि काम में कम तेल में तेजी के आधार पर ही सुधार की उम्मीद कर रहे हैं दोस्तों हम अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही सरसों को निकालने की सलाह दे रहे हैं हमें उम्मीद है कि आपने अभी तक माल निकाल दिया होगा अगर अभी तक आपके पास सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है तो फिर आपको हमारी रिपोर्ट पढ़नी पड़ेगी बाजार में एक दो खबरें ऐसी है जो की आने वाले समय में बाजार को प्रभावित कर सकती है आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार का पूरा विश्लेषण करेंगे।
Read more: सोयाबीन भविष्य 2025: इस साल मिलेगा सोयाबीन में ₹8000 का रेट, जानिए तेजी मंदी रिपोर्ट
पिछले साल सरसों के भाव किसानों के दुर्गति की थी और इस साल सोयाबीन के भाव एसपी से ₹700 तक नीचे चल रहे हैं सरसों के भाव बढ़कर 7000 तक पहुंचे जरूर थे लेकिन सोयाबीन की आवक शुरू होने के बाद सरसों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है सोयाबीन किसानों को हो रहे नुकसान से सरकार भी अनजान नहीं है और सरकार सोयाबीन किसानों के लिए कुछ करना चाहती है यही कारण है कि बाजार में कल फिर से सोया तेल पर 10% आया स्कूल का बढ़ाने की अवकाश सुनी गई है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से पाम तेल के भाव बड़े हैं उसे देखते हुए पूरी संभावना है कि सरकार पाम की वजह सोया तेल का ज्यादा आयात करेगी और अगर सोया तेल के आयात पर ड्यूटी बढ़ती है तो यह जरूर घरेलू बाजार सरसों और सोयाबीन के भाव को सपोर्ट करेगा हालांकि अभी तक ड्यूटी बढ़ाने की बात केवल अफवाह माना जा रहा है और इस पर कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं पाई गई है।
Read more: Phone pe दे रहा ₹50000 का पर्सनल लोन, मिलेगा 2 मिनट में अप्रूवल
सरसों के ताजा भाव
कल के बाजार की बात करें तो सुबह मलेशिया के बाजार भारत के साथ जरूर खुले थे लेकिन जल्द ही पाम तेल के भाव गिरावट की तरफ बढ़ गए विदेशी बाजारों में कमजोरी को देखते ही भारतीय बाजार ना तुरंत रिवर्स गियर डाल दिया हाजिर मंडियो से लेकर प्लांट तक भाव फिसलने लगे गोयल कोटा प्लांट में सुबह ही सरसों के भाव में 150 रुपए की कटौती करके भाव को 6250 पर पहुंचा दिया सोयाबीन के खरीद भाव में भी ₹50 की कटौती के बाद 4250 कर रहा इसके बाद दिल्ली और खर्ची दादरी के बाजार खुले जहां सरसों के भाव ₹50 कमजोर होकर 6350 और 6325 के रह गए अगली बारी जयपुर की थी जहां पर बाजार ₹25 कमजोर होकर खुला और भाव 6575 का रह गया शाम को भाव ₹25 और टूटा और अंतिम भाव 6550 का रह गया जयपुर में 6600 के स्तर का टूटना एक अच्छा संकेत नहीं है अगर आज सरसों के भाव में फिर से इस स्तर को पर नहीं किया तो बाजार और कमजोरी की तरफ जा सकता है बात भरतपुर के बाजार की करें तो यहां पर भी सरसों के भाव 51 रुपए की गिरावट दर्ज की गई जहां 6200 पर बाजार खुला दिल्ली के बाजार भी शाम को ₹25 टूटे अंतिम भाव 6325 रुपए रिपोर्ट में दर्ज किए गए सरसों की आवास में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है सरसों की आवक 180000 बोरी पर स्थित रही।
सरसों प्लांट के भाव
साथियों जैसा कि हमने ऊपर बताया कि शुक्रवार को प्लांट से लेकर हाजिर मंडियों तक सब जगह गिरावट देखने को मिली एक दो प्लांट को छोड़ दे तो लगभग सभी प्लेटो ने सरसों के भाव में कटौती की है गोयल कोटा प्लांट पर भाव 150 रुपए गिरकर 6200 रह गए आगरा में सरसों प्लांट सो रुपए टूट कर 6600 के रह गए हालांकि शारदा और वंश सीतापुर प्लांट पर सरसों के भाव 6700 और 6500 के स्तर पर स्थिर रहे बाजार की बड़ी बात यह रही की सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई मा अंतिम भाव 7100 बना रहा।