देवास सीएमएचओ डॉ.बेक ने सोनकच्छ ब्लॉक के विभिन्न हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों का किया औचक निरीक्षण।
देवास। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि शनिवार को सोनकच्छ ब्लॉक के सिविल अस्पताल सोनकच्छ के नवीन भवन सहित हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर गंधर्वपुरी, कचनारिया, गड़ खजुरिया, रजापुर का औचक निरीक्षण कर आयोजित टीकाकरण सत्र, बनाएं जा रहे आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग की गई। निरीक्षण के दौरान जिला मिडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, बीपीएम दीपक चौहान, बीसीएम पवन सवनेर उपस्थित रहे ।
सिविल अस्पताल सोनकच्छ के 50 बिस्तरीय नवीन निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया, निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा भवन में विभिन्न वार्ड और सेक्शनों की जानकारी दी सम्पूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों के निरीक्षण के दौरान ग्राम स्वास्थ्य एवम पोषण दिवस, टीकाकरण सत्र, 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कॉर्ड अधिक से अधिक संस्था में और घर घर जाकर बनाने के निर्देश दिए , विभागीय योजनाओं की लक्ष्य अनुसार उपलब्धि की जानकारी ली, एनसीडी , टेलीमेडिसिन सेवाओं प्रदान कर का रिकॉर्ड अपडेट करने, टीकाकरण सत्र में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, जांच एवम हाई रिस्क चिन्हांकन और उचित प्रबंधन और उपस्वास्थ्य केंद्र की जन आरोग्य समिति और ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित कर आवश्यक उपकरणों , सामग्री, आईईसी प्रचार प्रसार, जागरूकता गतिविधियां निरन्तर करने और संस्था में साफ सफाई की व्यवस्था जिन हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सीएचओ लंबे अवकाश पर है वहा पास के सेंटर से सप्ताह में 2 दिवस ड्यूटी लगाकर एनसीडी सहित अन्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीपीएम और बीसीएम को निर्देश दिए की ब्लॉक में मौसमी बीमारियों की निगरानी रखे दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने,परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं सहित अन्य कार्य लक्ष्य उपलब्धि की मॉनिटरिंग करे योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे, आयुष्मान योजना में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाए, हितग्राही मूलक योजनाओ प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने और हाई रिस्क महिलाओं को प्राथमिकता में चिन्हांकित कर अस्पताल में जॉच करवाने और प्रसव केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने,सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। सभी सुपरवाइजर को नियमित फील्ड मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। शोभा चौहान नियमित निरीक्षण नही करने पर महिला सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
रिपोर्टर :- साजिद पठान