कालूखेड़ा थाने पर हुई शांति समिति की बैठक संपन्न।
रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहारों को देखते हुए थाने पर थाना क्षेत्र की ग्राम सुरक्षा समितियो की बैठक हुई , जिसमे होली और रंग पंचमी को लेकर हिदायद दी गई तो सायबर सुरक्षा के साथ ही महिला अपराधो को लेकर जानकारी दी गई, साथ बताया गया की किसी भी गांव में हुडदंग ना हो शांति के साथ त्योहार सम्पन्न हो वही सायबर ठगी से बचने के लिए बताया गया की किसी प्रकार की किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी (पासवर्ड) ना बताए ना किसी लिंक को खोले जिसको लेकर भी जानकारी दी गई, इस मौके पर थाना क्षेत्र के करीब 17 गांव के ग्रामीणजनो को बताया गया, जिसमे थाना प्रभारी अल्केश सिंगार, युनुस खान , आरक्षक राज सिंह विजय मीणा, महिला आरक्षक निशा दडिंग सहित स्टाप मौजूद रहा ।