पीपलरावाँ पुलिस ने की कार्रवाई अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार एंव काले कलर की बोलोरो बिना नंबर की जब्त
देवास/पीपलरावाँ। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी पीपलरावाँ कमलसिंह गेहलोत को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक काले कलर की बिना नम्बर की बोलेरो सोनकच्छ तरफ से अवैध शराब लेकर शाजापुर की ओर जा रही है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरावाँ अपने बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये गई बोलेरो वाहन को बस स्टेण्ड पीपलरावाँ पर जिकजेक लगाकर रोका गया । वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सुमित गौतम निवासी पीपलरवां बताया एवं वाहन को चैक करने पर उसमें 23 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी । अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध थाना पीपलरवां में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी:
1.सुमित पिता वीरेन्द्र गौतम उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़ा कछा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम निराला नगर पीपलरवां ।
जप्त मश्रुकाः
250 लीटर अवैध शराब कीमत 63,000/- रूपये,बोलेरो वाहन कीमत 01 लाख कुल मश्रुका लगभग 1,63,000/- रूपये ।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 1,53,375/- रूपये की कुल 1028 लीटर अवैध शराब एवं 03 चार पहिया वाहन कीमत 7,00,000/- के वाहन जप्त किये गये।
पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की ।
रिपोर्टर :- साजिद पठान