संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की 648 वी जयंती मनाई 

संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की 648 वी जयंती मनाई

रतलाम/संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव समिति रतलाम एवं रविदास समाज के तत्वाधान में 12 फरवरी को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की 648 वी जयंती मनाई गईl कार्यक्रम के समापन के अवसर पर देवराज सिंहजी, उद्योगपति लक्ष्मी नारायण सोलंकी, कर्मचारी नेता अंबाराम बोस, हरिराम जाटव, मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष प्रभु सोलंकी, रविदास जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश झड़गामा, समाजसेवी रतन लाल लिंबोदिया, मालवीय समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय, चंपालाल सोलंकी, मोतीलाल मालवीय सैलाना, रामचंद्र परिहार, विनोद कटारिया समाजसेवी मंचाशीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा संत रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल किया, तथा महा आरती की गई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के भरत लिंबोदिया, कैलाश राठौड़, मांगीलाल झड़गामा, अंबाराम कटारिया, हरिओम सोलंकी, शैलेंद्र परमार, सूरज सोलंकी द्वारा किया गया!

आयोजन समिति के प्रभु सोलंकी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12 फरवरी को रविदासजी महाराज की जयंती महा आरती, शोभायात्रा और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम 11:00 बजे संत रविदास चौक कारदी नाका स्थित रविदास मन्दिर पर महा आरती भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , महापौर प्रहलाद पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, विशाल शर्मा महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर की उपस्थिति में आयोजित की गई! इस के बाद कलश एव शोभायात्रा रविदास चौक से प्रारंभ होकर सायर चबूतरा घास बाजार चान्दनी चोक डालूँ मोदी बाजार नाहर पुरा होकर कालिका माता मन्दिर प्रांगण पहुंची! तत्पश्चात रविदासजी महाराज के जीवनदर्शन एवं चिंतन पर सभा एवं संगोष्ठि का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मांगीलाल झड़गामा,चंपालाल सोलकी,आनन्दी बाई परमार, राधेश्याम सोलंकी, शंकर लाल सोलंकी, हरिओम सोलंकी, शैलेंद्र परमार, कन्हैया लाल चौरसिया, सूरज सोलंकी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भारत लिंबोडिया द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन प्रभु सोलंकी द्वारा किया गया!

Leave a Comment