पिपलौदा थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम MD ड्रग्स पकड़ने मे मिली सफलता, 02 मोटरसाइकिल जप्त
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक 16.11.24 को थाना पिपलौदा जिला रतलाम पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (कीमती 1,20,000 रु)के साथ एवं थाना आलोट पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 57 किलो 900 ग्राम किमती 1,15,800 रुपये किलोग्राम डोडाचूरा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है
थाना पिपलौदा द्वारा की गई कार्यवाही एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान के एवं थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के के नेतृत्व में दिनांक 16.11.2024 को पुलिस थाना पिपलौदा के उनि लोकेन्द्रसिंह डावर को विश्वसनिय मुखबीर की सूचना मिली की एक व्यक्ति कोटड़ी तरफ से एक काले रंग की ग्लेमर मोटर सायकल क्रमांक MP 43ZA0737 से काले रंग की शर्ट व नीले रंग की जिंस पेन्ट पहने साकलतली राजस्थान तरफ से प्रतापगढ़ तिराहा होते हुये राकोदा तरफ अपने पास अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स एमडी लेकर आने वाला है । सुचना पर उनि लोकेन्द्रसिंह डावर व टीम द्वारा तत्काल प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड़ पिपलौदा पर नाकाबंदी की गई कुछ ही देर मे मुखबीर बताये सूचना अनुसार एक व्यक्ति आता दिखा जिसे घेरा बन्दी कर पकड़ते उसने अपना *नाम अरशद खान पिता अफजल खान पठान उम्र 20 साल निवासी राकोदा का होना बताया जिसकी टीम द्वारा तलाशी लेते अरशद के कब्जे से एक प्लास्टिक की थेली मे एमडी ड्रग्स 15 ग्राम किमती करीबन 120000 रुपये का जप्त किया तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल MP 43ZA 0737 किमती करीबन 80000 रुपये की कुल मश्रुका 200000 रुपये का जप्त किया।* जप्त शुदा उक्त मादक पदार्थ के लाने के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी द्वारा कोटड़ी राजस्थान से लाना बताया । जिसके संबंध मे पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पुछताछ की जावेगी । आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 404/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कारवाई में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, प्र.आर. सुरेन्द्रसिंह, दिनेश राठौर, आरक्षक कमलसिंह पंवार, अनिल पाटीदार, आशीष शर्मा , प्र.आर. मनमोहन शर्मा ,आर. विपुल भावसार , मंयक व्यास (सायबर सेल) आर. राकेश पाटीदार, चेनराम पाटीदार, दीपक शर्मा, पायलेट वासुदेव पाटीदार की सराहनीय भुमीका रही ।
अर्जुन पाटीदार 9617581494