दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पहले दिन पांच राउंड खेले गए
देवास । भोपाल रोड स्थित सेन थाम एकेडमी में दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पहले दिन पांच राउंड खेले गए। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश का पहला ऐसा बड़ा टूर्नामेंट था, जिसमें श्रीलंका, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से 326 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन पांच राउंड खेले गए और उद्घाटन सत्र के बाद शुरू हुए मुकाबले देर रात तक जारी रहे। सभी राउंडों में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक और प्रतिस्पर्धी खेल देखने को मिला।इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी शतरंज की क्षमता का पूरा प्रदर्शन किया, खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।देवास में आयोजित इस प्रतियोगिता से शतरंज का अंतरराष्ट्रीय स्तर और बढ़ गया है।
प्रतियोगिता में कलेक्टर ऋषव गुप्ता,
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद और
सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने भी खिलाड़ी के रूप में भाग लिया और मैच खेले,अन्य खेलों के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा के समान रहा।
यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है जिसमें सेन थाम एकेडमी का भी विशेष सहयोग रहा। सभी आयोजकों ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की है।खिलाड़ियों को शांत वातावरण मिले और कोई असुविधा ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।
रिपोर्टर :- साजिद पठान