कंजर समाज के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करते हुए पुलिस जनसंवाद
देवास के टोंककलां बुधवार को पुलिस अधीक्षक जिला देवास सम्पत उपाध्याय, भापुसे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं एसडीओपी सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन आज बुधवार को ग्राम टोंककला में कंजर समाज के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करते हुए मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने व समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की समझाईश दी।
यह खबर भी पड़े : कालूखेड़ा थाना पुलिस द्वारा किया खुलासा लूट की घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके लिए समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा कंजर समाज सुधार समिति का गठन भी किया गया। ग्रामीणों से चर्चा में उन्हें एसडीओपी माँड़वे द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने से होने वाली हानि और मुख्य धारा में जुड़ने से होने वाले लाभ, विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व शासन की योजनाओं से अवगत करवाया गया। मीटिंग में शामिल कंजर समाज के सभी नागरिकों द्वारा भविष्य में कोई अपराध न करने एवं अपराध करने वालों की सूचना पुलिस को देने के संबंध में सहमति जताई । उक्त मीटिंग में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, चौकी प्रभारी टोंककला हिमांशु पांडेय व कंजर समाज के प्रमुख सत्यनारायण झाला, दिनेश झाला, नरेंद्र गोदेन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर :- साज़िद पठान