जिले में राजस्‍व वसूली बहुत कम, वसूली के लिए 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाये – कलेक्‍टर  ऋतुराज सिंह

 

जिले में राजस्‍व वसूली बहुत कम, वसूली के लिए 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाये – कलेक्‍टर  ऋतुराज सिंह

 

देवास 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने देवास जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम खातेगांव  प्रिया चन्‍द्रावत, एसडीएम बागली आनंद मा‍लवीय, एसडीएम टोंकखुर्द  कन्‍हैयालाल तिलवारी, एसडीएम कन्‍नौद  प्रवीण प्रजापति, डिप्‍टी कलेक्‍टर  रितु चौरसिया सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

 

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने राजस्‍व वसूली की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में राजस्‍व वसूली बहुत कम, वसूली के लिए 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाये। अभी राजस्‍व वसूली 6 करोड़ है, इसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक 15 करोड़ करें। जिले में नक्‍शा बटांकन में प्रगति कम होने पर कलेक्टर  ऋतुराज सिंह ने हर माह की प्रगति रिपोर्ट तहसीलदारों को देने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि तहसीलदार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। ग्रामों में जाकर निरीक्षण करें। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक ग्राम में कम से कम 10 प्रतिशत शासकीय भूमि होना चाहिए। सीएम हेल्‍प लाइन पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर राजस्‍व अधिकारियों को सीएम हेल्‍प लाइन में शिकायतों के निराकरण में सी ग्रेड से बी ग्रेड में आने के निर्देश दिये। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करना सुनिश्चित करें। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरंत करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।

 

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आरसीएमएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों, नामांतरण प्रकरणों, सायबर तहसील एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, रास्‍ता खाली कराने, भू-अर्जन, प्राकृतिक प्रकोप संबंधी मामलों की समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने राजस्‍व वसूली के समस्‍त मदों की प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि ईकेवायसी, आधार लिंकिंग की स्थिति, खसरा लिंकिंग, वन ग्राम से राजस्‍व ग्राम संपरिव‍र्तन, त्रुटिपूर्ण नक्‍शे संबंधी प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने राजस्‍व महाअभियान-3 में किये गये नामांतरण, बटवारा, अभि‍लेख दुरूस्‍ती, सीमांकन, परम्‍परागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन, नक्‍शे में बटांकन, फॉर्मर रजिस्‍ट्रेशन, स्‍वामित्‍व, आरओआर से खसरा लिंकिंग की समीक्षा की। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने रबी मौसम गिरदावरी की समीक्षा भी की। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये और न्‍यायालय प्रकरणों में सुनवाई करने के बाद आदेश का पालन करवाये। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एनएच, रेलवे, एनवीडीए, एपीआरटीसी द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment