थाना बरोठा पुलिस के द्वारा दो पाहिया वाहन का मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर जप्त।

थाना बरोठा पुलिस के द्वारा दो पाहिया वाहन का मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर जप्त।

देवास/बरोठा। पुलिस अधीक्षक जिला देवास पुनीत गेहलोद, के द्वारा मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर अपने वाहन में लगाकर कर्कस ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशिद किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय के नेतृत्व में थाना बरोठा पुलिस ने दो पहिया वाहनो में लगने वाले मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर जो कि फटाखो की ध्वनि एवं कर्कस ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदुषण करते हैं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की । जिसमें थाना बरोठा क्षेत्र पटाड़ी तिराहा पर बुलेट में मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर चैकिंग के दौरान 01 नग मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर मोटर अधिनियम की धारा 77/177 के अंतर्गत कार्यवाही कर सायलेंसर को निकलवाया गया । वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्यवाही कर कुल 500/- रूपये समन शुल्क वसुल किया गया है एवं बुलेट में लगे अमानक सायलेंसरों को निकालकर कम्पनी से बतायें सायलेंसर लगवाये गये है । भविष्य में भी अमानक/मॉडीफाईड सायलेंसर लगाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment