अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध टोंकखुर्द में आबकारी विभाग की कार्रवाई
देवास/ टोंकखुर्द। को वृत्त टोकखुर्द मैं ग्राम भटोनी एव दोन्ता. जागीर में कार्यवाही की गई, जिसमे 25 ली हाथभट्टी मदिरा. मोटरसाइकिल पर परिवहन करते हुवे जप्त किया एव एव 200 किलों महुआ लहान विधिवत नस्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34 (1).क के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गए, जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 65000 / रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया, सनत ओझा सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्टर :- साजिद पठान