खेत मे सिचाई करने गए युवक की संदिग्ध मौत

खेत मे सिचाई करने गए युवक की संदिग्ध मौत

 

देवास/पीपलरावां। बालोन चौकी अंतर्गत गांव मुडला दांगी में 19 नवम्बर की रात 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार लोकेन्द्रसिंह पिता अंतरसिंह राजपूत निवासी मुडला दांगी 19 नवम्बर की रात 10 बजे अपने खेत पर सिंचाई करने गया। युवक जब सुबह 4 बजे तक नही आया तो उसकी मां भंवर बाई द्वारा फोन लगाने पर उसका फोन बंद आया। तब भंवर बाई परिवार के धनसिंह राजपूत के साथ खेत पर गई। जहां लोकेंद्र का शव खेत के कोने में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना देने पर टीआई कमलसिंह गहलोत व चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे घटना स्थल पहुंचे। फिंगरप्रिंट टीम व डॉग स्काट टीम के साथ पुलिस ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण किया। मृतक के गले पर चोंट का निशान पाया गया।

रिपोर्टर -: साजिद पठान

Leave a Comment