देवास सीएमएचओ डॉ.बेक ने सोनकच्छ ब्लॉक के पीएचसी पीपलरावाँ सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

देवास सीएमएचओ डॉ.बेक ने सोनकच्छ ब्लॉक के पीएचसी पीपलरावाँ सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

देवास/पीपलरावाँ। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि गुरुवार को सोनकच्छ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संस्था में लेब, कोल्ड चैन प्वाइंट,मेडिकल स्टोर ,लेबर रूम, ओपीडी का निरीक्षण किया मेडिकल ऑफिसर को संस्था में शासन की योजनाओं की जानकारी ,लेब जांच सूची ,चिकित्सक स्टॉफ नेम प्लेट , ओपीडी टाइम, प्रसूताओं को दी जाने वाली डाइट मेनू को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए संस्था में मरीजों को स्वच्छ पानी मिले आरो को ठीक करवाने और संस्था में साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त करने प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक निर्देश दिए। सभी स्टॉफ को सख्त निर्देश दिए की सभी अस्पताल में ड्यूटी टाइम पर आए डिलेवरी प्वाइंट में जब तक ड्यूटी स्थल ना छोड़े जब तक अगला रिलीवर ना आए। संस्था में भर्ती गर्भवती और प्रसूताओं से चर्चा की मिली सेवाओं की जानकारी ली ।

 सीबीएमओ डॉ शैलेंद्र ओरिया को निर्देश दिए की ब्लॉक में मौसमी बीमारियों की निगरानी रखे दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने,परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं सहित अन्य कार्य लक्ष्य उपलब्धि की मॉनिटरिंग करे योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे, आयुष्मान योजना में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाए, हितग्राही मूलक योजनाओ प्रसूति सहायता योजना का लाभ देने और हाई रिस्क महिलाओं को प्राथमिकता में चिन्हांकित कर अस्पताल में जॉच करवाने और प्रसव केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने,सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। सीबीएमओ सहित सभी सुपरवाइजर को नियमित फील्ड मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर गंधर्वपुरी का औचक निरीक्षण के दौरान सीएचओ और एएनएम से स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली रिकॉर्ड देखा संस्थाओं में योजनाओ की जानकारी डिस्प्ले नही करने, एनसीडी , टेलीमेडिसिन सेवाओं का रिकॉर्ड अपडेट नही करने ,आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर और नियमित निरीक्षण नही करने पर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बने रहे हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर गंधर्वपुरी नवीन भवन का निरीक्षण कर जानकारी ली।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment