आपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस की बड़ी सफलता
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानों को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना कांटाफोड़ की रात्रि गश्त टीम ने रात्रि 2:00 बजे चैंपियन स्कूल के पास एक बालक को देखा जो अकेला पैदल जा रहा था। पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम आशिक पिता आजाद खान निवासी मोहाई जागीर बताया । आशिक ने बताया कि वह सतवास मदरसे से भागकर अपने मामा के घर कमलापुर जा रहा था । पुलिस टीम ने तुरंत उसके परिवार से संपर्क कर उसके पिताजी को सूचित किया। इसके बाद बालक को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया । थाना कांटा फोड़ की टीम की त्वरित कार्रवाई से बालक को सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंचाया गया।
पुलिस कप्तान देवास पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 236 अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर उनमें से कुल 219 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
रिपोर्टर :- साजिद पठान