राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए खोल पिटारा सम्मान निधि की राशि के साथ गेहूं पर बढ़ाया बोनस सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने अपने बजट में किसान हित में कई नई घोषणाएँ की है। जिसमें गेहूँ की समर्थन मूल्य खरीद पर बोनस के साथ ही पीएम किसान योजना के तहत राज्य के किसानों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की गई है। आज बुधवार यानि 19 फ़रवरी के दिन राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान सरकार का बजट पेश कर दिया गया है। राजस्थान सरकार की ओर से यह बजट उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया आइए जानते है।
देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में किसान साथियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। मुझे ख़ुशी है की पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही किसान सम्मान निधि में भी हुई बढ़ोतरी की गई।
2025 के पहले वर्ष अपने बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये करने की घोषणा की है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर में किसानों को 2000 हजार रुपये की तीन किस्तों में 6000 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इसमें राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को 2,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं जिससे राज्य के किसानों को साल में कुल 8 हजार रुपये मिलते हैं। अब सरकार ने आगामी वर्ष से इस राशि में 1,000 रुपये की और वृद्धि कर दी है जिससे राज्य किसानों को अगले वर्ष से योजना के तहत कुल 9000 रुपये की राशि किसानों को उनके खाते में दी जाएंगी।
Read more प्रधान मंत्री दे रहे सिर्फ आधार Aadhar Card से 10,000 रु का लोन , जानिए आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि अब गेहूं पर ₹150 का अतिरिक्त बोनस किसानों को दिया जाएगा इस वर्ष गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए तय किया गया है।