Punjab National Bank बैंक मैनेजर पर बड़ी कारवाई अधिकारियों में हड़कंप

Punjab National Bank बैंक मैनेजर पर बड़ी कारवाई 16 लाख गपले का आरोप Pnb bank news हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब PNB शाखा निरमंड में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां बैंक मैनेजर ने ही खाताधारकों को ही लाखों रुपए का चुना लगाया है। खाताधारकों ने इस संबंध में बैंक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की और मुख्य बैंक प्रबंधक ने पूर्व बैंक प्रबंधक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नैशनल बैंक की निरमंड शाखा में 16.70 लाख रुपए का घपला सामने आया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार अमित कुमार नाम का व्यक्ति 6 मई 2023 से 6 फरवरी 2024 तक बैंक के प्रबंधक रहा। इस दौरान छाया दत्त को 58 लाख रुपए का केसीसी ऋण स्वीकृत किया गया। छाया दत्त निवासी सिरकोटी निरमंड की शिकायत मुख्य प्रबंधक को 16 मई 2024 को मिली जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने केवल 38 लाख रुपए की ही निकासी की है। शेष राशि उनके द्वारा नहीं निकाली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित ने खाते में अनाधिकृत लेन-देन किया। इसके बाद रतन दास को 20 लाख रुपए का केसीसी ऋण मंजूर किया गया। रतन दास ने शिकायत में कहा कि उनके खाते से 6.70 लाख रुपए की राशि उनकी सहमति के बिना निकाल ली गई। जिसकी जांच हरिंदर चौहान ने की इस पूरे मामले में।

Read more SBI Bank ppf yojana: एसबीआई बैंक में ₹60,000 जमा करो और पाओ ₹16,27,284 जानिए इस स्कीम के बारे मैं।

मित्रो उन्होंने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि गैर उधार धोखाधड़ी राशि 16.70 लाख रुपए है। छाया दत्त के खाते से 10 लाख रुपए और रतन दास के खाते से 6.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। मुख्य प्रबंधक ने पुलिस को जांच रिपोर्ट भी सौंपी है।

Leave a Comment