पिपलौदा थाना पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में 40 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकड़ा

 

 पिपलौदा थाना पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में 40 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकड़ा

रतलाम   पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के एवं अनुविभागीय अधीकारी  शक्तीसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोदा प्रकाश गडरिया के नेतृत्व थाना पिपलौदा एवं पुलिस चौकी सुखेडा टीम द्वारा दिनांक 21.01.2025 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुखेडा धतुरिया मार्ग कीरपुरा हनुमान मंदिर के पास से एक पिकअप वाहन को घेराबंदी करके रोका एवं वाहन चालक श्रवणसिह पिता गट्टुसिह राजपुत निवासी रिछादेवडा से पिकअप वाहन मे भरी अवैध 40 पेटी देशी शराब को कार्यवाही करके पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

नाम आरोपी  श्रवणसिह पिता गट्टुसिह राजपुत उम्र 26 साल निवासी रिछादेवडा थाना कालुखेडा

जप्त मश्रुका

1 5 पेटी देशी मसाला व 35 पेटी देशी प्लेन कुल 40 पेटी देशी शराब कीमती 1,60,000/-

2  एक महिन्द्रा बोलेरो पिक अप क्रमांक एमपी 43 जी 1967

   सराहनीय भूमिका- निरीक्षक प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी थाना पिपलौदा, उनि पकंज राजपुत चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सुखेङा ,आर. राजेश पटेल, आऱ. अनिल पाटीदार आर. जितेन्द्र माली, आर. त्रिलोकसिह आर. सतीश परमार, की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment