साइबर फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर

साइबर फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर

 

देवास/टोंकखुर्द। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।

 

इसी क्रम में थाना टोंकखुर्द में आवेदक सत्यनारायण के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर बात की और बोला कि आप गलत वीडियो देखते हो आप पर केस दर्ज होगा और पुलिस आपको पकड़ कर ले जायेगी एवं बोला कि अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते हो तो आप को 3 लाख रुपये देना होंगे । आवेदक सत्यनारायण को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी ।

 

उक्त समस्त घटनाओं में सूचना प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी आलोक सोनी एवं सायबर सेल देवास को दी । पुलिस अधीक्षक देवास गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल और थाना प्रभारी ने आवेदकगणों से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताई एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है और किसी भी प्रकार की रकम न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदकगणों को बड़े सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।

 

उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 51 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 39,46,625/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है।

देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें।

Leave a Comment