जानिए आखिर क्यों दो नाबालिक बच्चे डर कर छुप गए थे वीरान घर में और फिर डायल हंड्रेड के स्टाफ ने उठाया यह कदम।

जानिए आखिर क्यों दो नाबालिक बच्चे डर कर छुप गए थे वीरान घर में और फिर डायल हंड्रेड के स्टाफ ने उठाया यह कदम।

रतलाम डायल 100 रतलाम के एफआरबी क्रमांक 8 थाना पिपलोदा को इवेंट प्राप्त हुआ कि कॉलर निवासी बोरखेड़ा, कॉलर के द्वारा बताया गया की उसके एक बच्चा और एक बच्ची जिनकी उम्र 15 और 12 साल है घर से कहीं चले गए हैं या उनको कोई उठाकर ले गया मौके पर जब एफआरबी 8 थाना पिपलोदा में उपस्थित स्टाफ आरक्षक1094 सुनील डाबर और पायलट वासुदेव पाटीदार घटनास्थल बोरखेड़ा गांव में जब पहुंचे तो पता चला की कॉलर ने शराब के नशे में अपने ही बच्चों को बड़े बुरी तरीके से मारपीट की इसके डर से वह घर से कहीं भाग गए तब आज पड़ोस से मौके पर बड़ी मशक्कत के साथ पूछताछ की तो पता चला कि एक वीरान घर था उस उसे घर के बाहर ताला लगा हुआ था और उसके बाहर के साइड से एक खिड़की से वह दोनों बच्चे उसे घर में छुप गए काफी डरे हुए थे बड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को एफआरवी 8 स्टाफ ने ढूंढ निकाला और बच्चों की बड़े प्रेम काउंसलिंग की गई। रात की 10:00 बच्चों ने बोला कि हमें हमारे मामा के घर आप छोड़ दो हम वहां पर बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे थाना पिपलोदा के डायल हंड्रेड स्टाफ सुनील डाबर व पायलट वासुदेव पाटीदार ने बच्चों को मौके से नंदलेटा गांव में सुरक्षित अपने मां और मामी के पास रात की 11:00 बजे सुरक्षित छोड़ दिया !

 

Leave a Comment