जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार मेले मे epra india समेत कई कंपनियों ने लोगो को दिया रोजगार आई.टी.आई. डूंगलावदा नीमच में 6 दिसम्बर को जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार, स्वरोजगार मेला ‘’युवा संगम ‘’आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में उद्योग विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अडानी विलमार, धानुका ग्रुप, एमएस सोलवेक्स,एलआईसी, नीमच सोलर स्पेशलिटी, ईपरा इण्डिया, पटेल मोटर्स, एसबीआई लाइफ आदि कंपनियॉं नियोजक के रूप में उपस्थित थी।
Read more Maruti Suzuki ने लॉन्च की MPV Maruti XL7 मिलेंगे ये फीचर्स कीमत सिर्फ इतनी सी
जिन्होनें साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को विभिन्न रिक्त पद जैसे – सेल्स ऑफिसर, टेक्नीशियन, फीडर, आई.टी.आई. मैकेनिक, एलआईसी एजेंट, एडवाइजर, एच.आर.,रिक्रूटमेंट आदि पदों पर चयनित किया गया। साथ ही विभिन्न स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले विभाग– उद्यानिकी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, मत्स्य, कृषि, पशुपालन, उद्योग, पिछड़ा वर्ग,आदिम जाति कल्याण, संस्थागत वित्त,आरसेटी आदि द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई।
नीमच जनसंपर्क सोशल मीडया के मध्यम से जानकारी प्रदान की गई