MP board ने 10 वि और 12 की परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला आदेश जारी मध्य प्रदेश में जल्द 10 वि और 12 वो की परीक्षा सुरू हो रही इस बीच शिक्षा विभाग ने नवीन नोटिफिक्शन जारी किया है भोपाल ने आज हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है, इसमें हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की परीक्षाओं के कुछ प्रश्न पत्रों की तारीखों में बदलाव किया गया है यानि अब वो उन तारीखों में नहीं होंगी जिसमें पहले घोषित की गई थी।
मित्रो Mp board इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित किया गया था। पूर्व में प्रसारित हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा अब दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी। इसी तरह हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 बुधवार को आयोजित NSQF (National Skills Qualifications Frame Work)के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी अधिक जानकारी हेतु शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर चेक कर सके है।
Read more HDFC Bank के शेयर्स पर छाई ताबड़तोड़ तेजी, 2.2 प्रतिशत का आया उछाल, पहुंचेगा 2300 पार
Mp board exem वाले छात्रों को मन लगा कर करनी चाइए बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सरकार भी चात्रो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।