महिंद्रा ने नए लुक और दमदार इंजन के साथ नई thar Rox को किया लॉन्च कीमत बहुत ही कम मित्रो महिंद्रा ने हाल ही में एक दमदार गाड़ी की लॉन्चिंग की है. महिंद्रा की नई एसयूवी थार रॉक्स को मार्केट में लॉन्च करिया गया है, जिसकी बुकिंग को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने अब 5-डोर एसयूवी की बुकिंग्स की तारीख को आखिरी रूप दे दिया आइए जानते है पूरे आर्टिकल में।
2025 में जल्द ही कंपनी से थार रॉक्स की बुकिंग लेना शुरू करेगी, जो किसी बड़े ऑफर की तरह होगी. कंपनी ने इसी महीने से गाड़ी की डिलीवरी करने का प्लान बना लिया है. अगर आप थार रॉक्स की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द आप नजदीकी डीलर पर जाकर संपर्क कर सकते है।
Read more PMEGP से प्राप्त करे 50 लाख रु का लोन , और सरकार देगी 35% की सब्सिडी, कैसे ले लोन
New Thar Rox देश के सभी शहरों तक की सड़कों पर धूम मचाने वाली महिंद्रा की थार रॉक्स वेरिएंट लोगों के दिल पर राज कर रहा है. नई थार 6 वेरिएंट्स के साथ मार्के में पेश की गई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 12.99 लाख रुपये है. वहीं गाड़ी के टॉप-एंड वेरिएंट AX7L डीजल MT की एक्स-शोरूम प्राइस 20.49 लाख निर्धारित की गई हो सकता है जल्द कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।