Mahakumbh 2025 phone pay insurance: महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर phone pay insurance policy को किया लॉन्च
Mahakumbh 2025 phone pay insurance: नमस्कार दोस्तों, इन दिनों प्रयागराज के महाकुंभ की चर्चा देश विदेश में फैली हुई है हर कोई इस कुंभ के मेले में जाना चाहता है और इस लाभ उठाना चाहता है। लेकिन वहां करोड़ों की तादात में आई भीड़ की वजह से कई श्रद्धालुओं का इच्छा कम होती जा रही है, जिसमें अपना जरूरी सामान खो जाना, बीमार हो जाना इसी कई सारी चीजें होती है। दोस्तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए कंपनी ने एक जबरदस्त यानी यूं कहें कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है, जिसमें मात्र 59 रुपए में अपने ट्रैवल बैग से लेकर आपकी किसी भी प्रकार की बीमारी तक का सब कुछ इस इंश्योंरेंस पॉलिसी में कवर हो जाता है।
PhonePe कंपनी लाई ICICI बैंक के साथ यह जबरदस्त पॉलिसी
दोस्तो PhonePe कंपनी ICICI Lombard General Insurance के साथ मिलकर एक जबरदस्त इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। यह पॉलिसी सिर्फ प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है। दोस्तो PhonePe कंपनी ने यह दावा किया है कि इस प्रकार की कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी अभी तक किसी भी कंपनी ने बाजार में लॉन्च नहीं की थी। दोस्तो महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, और ऐसा बताया जा रहा है कि दिनांक 26 फरवरी तक कुंभ के इस मेले में 25 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। PhonePe कंपनी का कहना यह है
कि इस insurance Policy का मुख्य उद्देश्य सभी मेले यात्रियों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करना है। इस Insurance Policy के तहत ट्रेन तथा बस से इस महाकुंभ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सिर्फ 59 रुपए और फ्लाइट से आन वाल श्रद्धालुओं को 99 रुपए की प्रीमियम राशि देनी होगी।
Read more:Ration card free scheme: राशन वितरण प्रणाली में बड़ा अपडेट, लाभार्थियों के लिए चिंता की खबर
क्या होंगे Insurance Policy से फायदे
1. दोस्तो यदि आप बीमार हो जाते हैं और अस्पताल में भर्ती होते हैं तो इसका खर्चा यह पॉलिसी उठाएगी।
2. यदि आप बीमार हो जाते हैं और डॉक्टर से कोई व्यक्तिगत परामर्श लेते हैं तो खर्चा कंपनी उठेगी।
3. यदि आप किसी अस्पताल में OPD के माध्यम से अपना इलाज करवाते हैं तो खर्चा कंपनी उठेगी।
4. किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट हो जाता है तो पूरा खर्चा कंपनी पॉलिसी के माध्यम से कंपनी उठाएगी।
5. यदि आपकी फ्लाइट रद्द हो जाती है तो उसका होने वाला नुकसान भी कंपनी ही उठेगी।
6. कनेक्ट फ्लाइट के मिस हो जाने पर होने वाला नुकसान भी की भरपाई भी कंपनी ही करेगी।
और दोस्तों यहां तक कि आपका ट्रैवल बैग चोरी हो जाता है तथा किसी भी प्रकार का उसमें नुकसान हो जाता है तो इस स्पेशल इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से यात्रियों को होने वाला नुकसान की भरपाई भी कंपनी ही करेगी।
Read more: OPPO की चटनी बनाने आ गया Vivo का धाकड़ Vivo V50 E 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स ओर बेहद कम कीमत में
कहां से खरीदें महाकुंभ की Insurance Policy
दोस्तों अब आपको यह जानना होगा कि आप महाकुंभ की स्पेशल इंश्योरेंस पॉलिसी कहां से खरीदें तो आपको PhonePe के मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपना बीमा स्वयं कर सकते हैं। यह पॉलिसी दिनांक 25 फरवरी 2025 तक चालू रहेगा। PhonePe इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विस के CEO विशाल गुप्ता एवं ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के रिटेल और गवर्नमेंट के आनंद सिंह दोनों इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर काफी उत्साहित है अब देखना यह है कि क्या कुंभ मेला में जाने वाले तीर्थ यात्रियों में भी इस प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए उत्साह है।