घोड़ा रोज़ की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जिला धार के प्रतिनिधि मंडल ने की मंत्री नागर सिंह से मुलाकात।

 

 

घोड़ा रोज़ की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जिला धार के प्रतिनिधि मंडल ने की मंत्री नागर सिंह से मुलाकात।

 

धार घोड़ा रोज़ जो फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं उनकी समस्याओं को लेकर वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान से अलीराजपुर में मिलकर उनसे चर्चा की समस्या को कैसे हल कर सकते हैं भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने वन मंत्री को सुझाव दिए कि घोड़ा रोज़ को पकड़ कर अभ्यारण में छोड़ जावे, नर घोड़ा रोज़ का नसबंदी की जावे , वन प्राणी से घोड़ा रोज़ को मुक्त किया जावे और इनको एक्सपोर्ट की व्यवस्था की जावे। घोड़ा रोज़ पकड़ने के लिए एक समिति बनाई जाए जिसमें वनविभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग , पशु चिकित्सा, पंचायत, समिति बनाएं और गांव से किसानों के साथ बनाकर घोड़ा रोज़ को पकड़ा जावे।

यह खबर भी पड़े : चौकीदारों के लिए नया फरमान, रात को करेगे चौकीदारी

भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल मालवा प्रांत मंत्री महेश ठाकुर, प्रांत सदस्य मोहन पाटीदार, प्रांत उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार , जिला मंत्री यशवंत मुकाती, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमोल पाटीदार, अलीराजपुर अध्यक्ष मोहन क्लेश ने वन मंत्री से मुलाकात की और इस समस्या से मंत्री जी को अवगत करवाया। वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा मैं मुख्यमंत्री महोदय से बात करूंगा और इस विषय को लेकर एक बैठक कर वन विभाग के अधिकारी के साथ व भारतीय किसान संघ के साथ बैठ कर योजना बनाएंगे।

Leave a Comment