Low CIBIL score : खराब से खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा लोन, जाने मोबाइल लोन एप्लीकेशन के बारे में
Low CIBIL score : नमस्कार दोस्तों आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि खराब सिबिल स्कोर से कोई भी बैंक लोन नहीं देती है क्योंकि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बेहद जरूरी होता है और सिविल स्कोर कम हुआ तो हमारा लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है जिससे हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन यदि आप काम सिबिल स्कोर पर आसानी से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम सिविल स्कोर लोन एप के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो जानकारी को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
Low CIBIL score mobile application यदि आपको पैसों की जरूरत है तो आप अपने लो सिबिल स्कोर होने से परेशान ही और आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको लोन नहीं मिल रहा है तो इस स्थिति में आप Low CIBIL score एप्लीकेशन से बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं।
Low CIBIL score एप्लीकेशन की मदद से आप ₹10000 से ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके भुगतान के लिए आपको 24 महीने से ज्यादा तक का समय दिया जाता है। Low CIBIL score ऐप से लोन लेने के लिए आपको केवाईसी करना होगा और बिन किसी क्रेडिट हिस्ट्री के आपको इस ऐप से लोन मिल जाएगा।
Low CIBIL score app का इस्तेमाल कैसे करें
Branch loan app: ₹50,000 तक के लोन के लिए
Smart coin loan app: ₹100000 तक का लोन
Credit b – ₹300000 के लोन के लिए
यदि आपका सिबिल स्कोर ज्यादा ही खराब है तो आप इन एप्लीकेशन से ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं।
Rapid loan application – ₹10000 रुपए तक का लोन
Rapid roop application ₹20000 तक का लोन
Cash been loan app – ₹50000 तक का लोन
Read more: लखपति दीदी योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान
Low CIBIL score पर लोन देने वाली एप्लीकेशन की ब्याज दर कुछ इस प्रकार है-
लोन एप में ब्याज की शुरुआत 20% से होगी जो की सालाना 36% तक भी हो सकती है।
5% तक की प्रोसेसिंग फीस भी होगी।
लोन की EMI का देर से भुगतान करने पर आपके पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।
यहां सभी लगने वाले शुल्कों पर आपको 18% GST का शुल्क भी देना होगा।
Low CIBIL score loan apps से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यताएं
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए
लोन लेने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
लोन लेने वाले के पास उसकी मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए
आवेदक के पास स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि यह लोन एप्स के जरिए मिलेगा
आवेदक के गांव या शहर में लो सिबिल स्कोर लोन एप की सेवा होनी चाहिए।
Low CIBIL score loan apps से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड से लिंक हो
आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए