पाटीदार समाज सम्मेलन की चल रही तैयारी, अन्नपूर्णा पूजन किया, मंडप भी बनना प्रारंभ हुए
पिपलौदा। पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति ने मां अन्नपूर्णा का पूजन करके भट्टी का श्री गणेश किया। 2 फरवरी को गांव बड़ायला माताजी में समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां जोरो शोरो पर हैं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 2 फरवरी को समाज का 19वा विवाह समारोह सम्पन्न होगा। खर्चीली शादियां से हटकर यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए समाज के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों, समाज सेवियों व संतजनों को आमंत्रित किया गया है। इस दिन 77 जोड़ो का विधिवत विवाह संस्कार होगा। सम्मेलन में समाज के हजारों लोगों के लिए भोजन प्रसादी बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह का भव्य सम्मेलन क्षेत्र में पहली बार होने जा रहा है। इसके साथ ही मंडप बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां बनाई गई है। इसमें भोजन समिति, जल समिति, स्वागत, सजावट सहित अन्य व्यवस्थाओं का काम युवाओं ने अपने हाथ में लिया है।