HDFC Bank के शेयर्स पर छाई ताबड़तोड़ तेजी, 2.2 प्रतिशत का आया उछाल, पहुंचेगा 2300 पार

HDFC Bank के शेयर्स पर छाई ताबड़तोड़ तेजी, 2.2 प्रतिशत का आया उछाल, पहुंचेगा 2300 पार

HDFC Bank: दोस्तों भारतीय बाजार में स्टॉक मार्केट और शेयर्स का तगड़ा क्रेज है हर कोई जानना चाहता है कि आज किस शेयर्स में क्या परिवर्तन देखने को मिला है और किसमें तेजी है और किसमें नरमी है, इसी के साथ दोस्तों भारत की जानी मानी बैंक HDFC के शेयर्स पर भी लोगों की नजारे टिकी हुई है। दोस्तों दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद HDFC Bank को लेकर ऐसा कोई एनालिस्ट नहीं है, जिसके कवरेज में यह बैंक हो और उन्होंने सेल की रेटिंग दी हो। HDFC Bank को कवरेज लिस्ट में शामिल रखने वाले 48 एनालिस्ट में से 41 ने स्टॉक में खरीदारी की राय दी बाकी 7 एनालिस्ट ने स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है। प्राइवेट सेक्टर में देश के इस सबसे बड़ी बैंक ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Read more: Pm Kisan Yojana installment 2025: 1 फरवरी से किसानों के खाते में 2000 रु आना शुरू, लिस्ट में चेक करे नाम 

दोस्तों बैंक के नतीजे जारी होने के बाद ही कल के निचले स्तरों से एक स्टॉक में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है यहां तक कि कल निफ्टी और निफ़्टी बैंक को संभालने में इस स्टॉक ने बड़ी अहम भूमिका निभाई है। कारोबारी साल 2025 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान HDFC Bank का मुनाफा और ब्याज में आय बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा है। हालांकि, एसेट क्वालिटी में हल्का दबाव दिखा है।सितंबर तिमाही के मुकाबले इस बैंक के स्लिपेजेजे 1000 करोड़ रुपए बड़े हैं।

दोस्तों HDFC Bank के नतीजे जारी होने के बाद MD और CEO शिशिधर जगदीश ने बताया कि मौक्रो माहौल फिलहाल बहुत चुनौती पूर्ण है। लिक्विडिटी की स्थिति बेहद टाइट है, लेकिन शहरी डिमांड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं साथ ही प्राइवेट केपेक्स का भी साथ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डिमांड में तेजी लौट के आशा नहीं है नतीजे के बाद एनालिस्ट इस स्टॉक बुलिश नजर आ रहे हैं।

Read more:Gold price 26 जनवरी से पहले सोने चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट

क्या है HDFC Bank के शेयर्स

दोस्तों बीते दिन 23 जनवरी 2025 की बात करें तो HDFC Bank के शेयरों की कीमत 1664.80 रुपए थे, बीते 52 हफ्तों में HDFC Bank के शेयरों की कीमत उच्चतम स्तर पर 1880 रुपए और निम्नतम स्तर पर 1363.55 रुपए रहा था, लेकिन आज के शेयरों की बात करें तो आज HDFC Bank के शेयर 1667.25 रुपए चल रहा है।

कहां से खरीदें HDFC Bank के शेयर्स

दोस्तों अगर आप भी HDFC Bank के शेयरों को खरीदना चाहते हैं या यूं कहें की आप अपना पैसा इन शेयर्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप एंजेल वन के साथ डीमैट खाता खोलकर इसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं HDFC Bank भारत और दुनिया के छठे सबसे बड़े बैंकों में से एक है। बीते साल 2024-25 के जारी हुई तिमाही नतीजे में HDFC Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 16,736 करोड रुपए हो गया था, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उनके शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई और अगर अभी इनके शहरों में अपना पैसा इनवेस्ट करें तो अपने मुनाफा जोरदार होगा।

Vivo y 59 5G smartphone की 6500mAh पावरफुल बैटरी और 250MP का DSLR कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Leave a Comment