श्री पाटीदार की आज सेवानिवृत्ति मंडल प्रबंधक से हुए सम्मानित
जावरा विनम्र व्यवहार जुझारु व्यक्तित्व के धनी, शासकीय सेवा में संघर्षरत अनुशासन व कर्तव्य निष्ठा से प्रभावित करने वाले बकट लाल पाटीदार ने पश्चिम रेलवे विभाग भारत सरकार सरकार में 23 वर्ष तक सेवा प्रदान की । पिताजी का नाम श्री भगवान जी पाटीदार व जन्म 4 जून 1964 को हुआ । श्री पाटीदार का पैत्रक गांव हतनारा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम होकर आरंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा सैलाना से प्राप्त की । श्री पाटीदार की प्रथम नियुक्ति पश्चिम रेलवे में राजस्थान प्रांत के चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर 27 जून 2002 को हुई । 27 अगस्त 2002 से 84 बडायला स्टेशन पर अपनी सेवाएं दी । 5 वर्ष तक 84 बडायला स्टेशन पर सेवा देने के उपरांत निरंतर जावरा रेलवे स्टेशन पर सिनियर गेटमैन पद पर रहकर जावरा से ही श्री पाटीदार की सेवा निवृत्ति 30 जून को हुई । श्री पाटीदार का सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अच्छा सहयोग रहा । वे मां गायत्री परिवार के सदस्य होकर सामूहिक यज्ञ में शामिल होकर पाटीदार समाज द्वारा दिए गए कार्यों को ईमानदारी पूर्वक पूर्ण किया । श्री पाटीदार का पारिवारिक जीवन बहुत संघर्षमय रहा । श्री पाटीदार की सेवा को देखते हुए 30 जून 24 को कर्त्तव्यपरायण व ईमानदारी से निर्वाह करते हुए नौकरी में उज्जवल छवि के साथ सेवा निवृत हो रहे है । सहज सरल एवं विनम्रता के कारण आप वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से कृपावन्त रहकर पश्चिम रेलवे से लगातार सम्मान प्राप्त करते रहे हैं । श्री पाटीदार को श्रेष्ठ कार्य के लिए डीआरएम अवार्ड से सम्मानित किया गया । मां गायत्री परिवार सदस्यों ने श्री पाटीदार के सेवानिवृत होने पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, निरोगी चिरायु व आरोग्य जीवन की कामना की ।