Gold treasure मध्य प्रदेश के शहर में मिला खजाना ग्रामीणों ने पहुंचकर की खुदाई शुरू आज के समय में पुराना खजाना असंभव माना जाता है लेकिन अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से खबर मिल रही है कि वहां पर मुगलकालीन सोने के सिक्के मिले हैं जिनको ढूंढने के लिए गांव के पुरुष बुजुर्ग बच्चे रात को ही आधुनिक उपकरणों की मदद से सिक्के ढूंढने के लिए पहुंच रहे हैं और खुदाई भी कर रहे हैं आईए जानते हैं खबर को।
मध्य प्रदेश के असीरगढ़ गांव में जो की बुरहानपुर जिले में आता है यहां पर किसी ने अफवाह फैलाई की सोने के सिक्के मिल रहे हैं अफवाह इस तेजी से पहले की गांव के और आसपास के ग्रामीण तेजी से असीरगढ़ पहुंच रहे हैं आधुनिक उपकरण मोबाइल की बैटरी एवं उपकरण के साथ और जमीन पर खुदाई कर रहे हैं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है गौरतलाप है कि मध्य प्रदेश में अभी किसान खेतों में गेहूं की कटाई का काम भी कर रहे हैं और कटाई करने के बाद वह असीरगढ़ पहुंचकर खुदाई करते हैं।
Read more 512GB तगड़े स्टोरेज के साथ आ गया Vivo Y300i 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी पावर और बेहद कम कीमत पर
ऐतिहासिक रहा है मध्य प्रदेश का असीरगढ़
जी हां आपको बता दे कि पुरातत्व सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य के असीरगढ़ एक ऐतिहासिक क्षेत्र रहा है यहां पर पुराने सिक्के मिलना भी संभव है क्योंकि इसका संबंध मुगल काल से जताया जा रहा है क्योंकि जब मुगल काल में मुगलों की छावनी रही हैइसलिए जो भी खजाना मिलता है तो वह मुगलकालीन खजाना होने के संभावित चांस लग रहे हैं यहां पर पास में ही सड़क निर्माण के समय में कुछ महिलाओं को सिक्के मिले थे।
प्रशासन ने बंद करवाया खुदाई का काम
जैसे ही यह अफवाह क्षेत्र में फैली उसके बाद असीरगढ़ के आसपास तेजी से लोग पहुंच रहे थे और यह जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खुदाई बंद करवाई।