Gold price today क्रिसमस के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट जाने भाव आइए जानते है आज के आर्टिकल में मित्रो क्रिसमस के मौके पर किसी खास के लिए सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो पहले 25 दिसंबर का ताजा भाव जान लीजिए।
भाइयों और बहनों आज बुधवार को सोने और चांदी कीमतों में हल्का उछाल आया है ।नई दरों के बाद सोने के दाम 78,000 और चांदी के रेट 91,000 के करीब पहुंच गए है।
Read more मार्केट में धूम मचाने आ गई maruti Baleno धाकड़ लुक में मिलेंगे दमदार फीचर्स कीमत सिर्फ इतनी सी
दिसम्बर के आखरी सप्ताह में बुधवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी (Gold Silver Price Today) की नई कीमतों के मुताबिक, आज 25 दिसंबर 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 71, 150 , 24 कैरेट के दाम 77,600 और 18 ग्राम 58, 220 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। 1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 91, 500 रुपए चल रहा है अधिक जानकारी हेतु गूगल पर सर्च कर सकते है गोल्ड सिल्वर भाव।