गेहूं की कीमतों में तूफानी तेजी जारी 3400 पार आने वाले समय और इतने और बढ़ेंगे आज के आर्टिकल में बात करेंगे किसान संबंधित खबर की गेहूं की कीमतों में लगातार तूफानी तेजी का दौर जारी है मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी गेहूं की कीमतें अब सातवें आसमान के पार पहुंच चुकी है इस साल का उच्चतम स्तर पर गेहूं की कीमतें बनी हुई है आईए जानते हैं।
2025 की शुरुआत होती ही गेहूं की कीमतों में तूफानी तेजी का दौर देखने को मिल रहा है राजस्थान के कोटा में गेहूं की क्वालिटी 3450 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका साथ ही यह क्वालिटी लोकवान गेहूं की बताई जा रही है मध्य प्रदेश से किसान या गेहूं लेकर कोटा मंडी पहुंचा था इस भाव से किसान को काफी खुशी हुई।
मंडियों में नए गेहूं की आवक भी हो चुकी है शुरू
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के साथ देश की अन्य मंडी में भी अब नए गेहूं की आवश्यक शुरू हो चुकी है इस बीच नए गेहूं से पहले पुराने गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है ऐसा जताया जा रहा है कि आने वाले समय में गेहूं की कीमतें ₹4000 प्रति क्विंटल के पार जा सकती है एक्सपर्ट का दावा है कि ₹4000 प्रति क्विंटल तक गेहूं की कीमतें 2025 के आखरी पहुंच सकती है।
Read more Bharat Financial दे रही महिलाओं को 60,000 रुपए का instant लोन , मात्र 10 मिनिट में !
गेहूं भविष्य 2025 रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की कीमत होने के बावजूद गेहूं की कीमत ₹3000 प्रति क्विंटल के पास जा चुकी है और आने वाले समय में एक्सपर्ट मान रहे हैं कि गेहूं ₹4000 प्रति क्विंटल तक बिक सकता है इस खबर को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें जरूर बताएं।