Fixed deposit new rule : FD को लेकर RBI ने किया बड़ा बदलाव, यदि आपकी भी किसी बैंक में FD हे तो जल्द देखिए खबर 

Fixed deposit new rule : FD को लेकर RBI ने किया बड़ा बदलाव, यदि आपकी भी किसी बैंक में FD हे तो जल्द देखिए खबर 

Fixed deposit new rule ( FD) : नमस्कार दोस्तों आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यदि आपने भी किसी बैंक में निवेश किया है तो हम आपको आज हम fixed deposit new rule ( FD) मैं आरबीआई द्वारा किए गए बदलाव की बात करेंगे। जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा । भारतीय रिजर्व बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट से समय से पहले पैसा निकलने को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है अभी तक बैंक 15 लख रुपए तक की एचडी पर समय से पहले विड्रोल की सुविधा देते हैं। अब केंद्रीय बैंक ने तत्काल प्रभाव से यह रकम बढ़ाकर एक करोड रुपए करती है इसका मतलब है कि अब पैसे की जरूरत पड़ने पर एचडी को मेच्योरिटी से पहले ही तोड़ा जा सकता है और निवेशक अपनी जमा रकम निकल सकता है।

हम आपको बता दे की बैंक दो तरह की एचडी ऑफर करते हैं जिसमें कॉल लेवल और नॉन- कोलेबल शामिल है नॉन-कोलेबल एचडी का मतलब है क्या आप समय से पहले यानी एचडी में चोर होने से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। कॉल लेबल एचडी में अकाउंट होल्डर मैच्योरिटी से पहले कुछ अमाउंट या पूरा अमाउंट निकल सकता है हालांकि मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर बैंक को जुर्माना वसूलत है लेकिन को लेवल एचडी में कोई भी लोगों पीरियड नहीं होता है लेकिन नॉन-कोलेबल एचडी पर सामान्य एचडी की तुलना से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है क्योंकि सब ब्लॉक हो जाता है।

Read more: Gold price: सोने चांदी के भाव ने रचा इतिहास, 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने का दाम 

RBI ने क्या किया बदलाव 

RBI ने 26 अक्टूबर 2023 को एक सर्कुलर में कहा था कि नॉन कोलेबल एचडी के लिए समय से पहले निकल जा सकने वाली न्यूनतम राशि को 15 लख रुपए से बड़ा करें करोड रुपए किया जा रहा है इसका मतलब एक करोड रुपए और उससे कम राशि के सभी डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट में समय से पहले पैसा निकालने की सुविधा होगी सर्कुलर में कहा गया कि यह निर्देश NRE डिपॉजिट और NRO डिपॉजिट पर भी लागू होंगे यह सर्कुलर सभी कमर्शियल बैंकों और co-operative बैंकों पर लागू होता है।

सो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों को प्रीमेच्योर विड्रोल ऑप्शन के बिना NRE/NRO फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करने की आजादी होगी लेकिन एक करोड रुपए और उससे कम अमाउंट के लिए इंडिविजुअल से स्वीकार किए गए सभी ने /NRO फिक्स्ड डिपॉजिट में समय से पहले पैसा निकालने की सुविधा देनी होगी।

Read more: Royal Enfield Guerrilla 450 : डिजाइन और लग्जरी लुक के साथ हुई लॉन्च, देखिए कीमत 

मई 2022 से आरबीआई के लगातार इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की जा रही है अब बैंक निवेश को को एचडी पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं इस महीने की शुरुआत में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि डिपॉजिट और लोन रेट में और बढ़ोतरी की जाने की गुंजाइश अभी बाकी है।

Leave a Comment