देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता चाकूबाजी की घटना का पर्दाफाश
देवास। 29.09.2024 की रात्रि में गौरव नगर पार्क के पास बाबा रामदेव चौराहा थाना सिविल लाईन आज मेरी पत्नि ज्योति के मोबाईल का चार्जर देने उसके घर गया था। मैने मेरा आटो खडा किया तो पीछे से मुझे धक्का दिया तो मैने बोला की देखकर चलो तो उनके द्वारा मुझे गाली दी एवं मेरे बाये पैर पर चाकू से वार किया गया,दिनांक 30.09.2024 को फरियादी पंकज मांझी निवासी सूरज नगर भोपाल के द्वारा रात्रि करीबन 5.45 बजे आयल का टेकर भोपाल चौराहा से लेकर जा रहा था तभी आरोपी के द्वारा चाकू से वार किया गया इसी क्रम में फरियादी अर्जुन गुर्जर निवासी बुधन गांव थाना भौरासा अपने घर से रात्रि में सब्जी लेकर देवास मण्डी जा रहा था तभी विद्युत मण्डल आफिस के पास भोपाल वायपास चौराहा से देवास आने वाला रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियो ने मेरा रास्ता रोककर मुझसे पैसे मांगे मैनें पैसे देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से मुझे चाकू वार किया । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बैक नोट प्रेस अमित सोलकी एवं थाना नाहर दरवाजा राहुल पाटीदार मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 566/2024 धारा 296,115(2), 118, 351(2),3(5) BNS, बैक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 767/2024 धारा 119,126(2),118 (1),296 351(2),3(5) BNS, एवं थाना नाहर दरवाजा के अपराध क्रमांक 334/2024 धारा 109,119(1),118(1), 126(2), 351(3),3(5) BNS का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास व नगर पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में 03 विशेष टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों को समय समय पर ब्रीफ किया गया । टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.यश उर्फ कल्ला पिता ललित बोयत उम्र 20 साल निवासी अलकापुरी देवास।
2.ऋषभ चौहान पिता राकेश चौहान उम्र 24 साल निवासी मुखर्जी नगर देवास
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अमित सोलंकी,सउनि हितेन्द्र चन्द्रवंशी,सउनि अजय शर्मा,प्रआर रधुनदंन मुकाती,रवि पटेल,रसीद खां थाना बैक नोट प्रेस एव उनि राहुल पाटीदार,प्रआर मनोज पटेल,यशवत तोमर,रवि भदौरिया,आरक्षक नवदीप,रोबिन राजावत,रामेन्द्र भदौरिया एवं दीपक ओझा थाना नाहर दरवाजा का सराहनीय योगदान रहा