बहन बनाकर बलात्कार कर रिश्तों को तार-तार करने वाले आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

बहन बनाकर बलात्कार कर रिश्तों को तार-तार करने वाले आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

 

देवास। 18.11.2024 को थाना औद्योगिक क्षेत्र में एक 32 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई । पीड़िता ने बताया कि आरोपी विरेंद्र सोलंकी पिता मेहरबान सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मुरावर तहसील जावर जिला सीहोर ने उसे बहन बनाकर विश्वास में लिया । इसके बाद उसने पीड़िता के परिवार से नजदीकी बढ़ाई और उसे शारीरिक,मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया । आरोपी ने पीड़िता के बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पिछले एक वर्ष से उसका शोषण किया । शिकायत दर्ज होते ही अपराध क्रमांक 1207/2024 के तहत धारा 376(2)(एन), 506(2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को मात्र 12 घंटो में गिरफ्तार किया गया ।

सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया,उनि अजय डोड,प्रआर शिवकुमार सिंह एवं आर तेजसिंह सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही ।

साजिद पठान की रिपोर्ट

Leave a Comment