प्राणघातक हमले के आरोपी को मात्र 20 घण्टों में गिरफ्तार कर भेजा जेल
देवास/ कांटाफोड़। दिनांक 18/11/2024 को फरियादी कमल पिता बालमुकुंद जोनवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम इकलेरा ने थाना कांटाफोड़ आकर सूचना दी कि शाम 4:30 से 5:00 बजे के बीच उनका भतीजा आनंद पिता संतोष जोनवाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम इकलेरा खेत पर बखरनी देखने गया था । उसी समय मेड पड़ोसी पारला पिता नाना बरेला निवासी ग्राम बालिया टप्पर इकलेरा ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से आनंद पर हमला किया । आरोपी ने कुल्हाड़ी से आनंद के सिर पर दो बार वार किये जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया । बीच-बचाव के दौरान फरियादी कमल के साथ भी मारपीट की गई । घायल आनंद को तत्काल शासकीय अस्पताल कांटाफोड़ से इंदौर रेफर किया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 332/24 अंतर्गत धारा 109,296,115(2), 351(3),125(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना कांटाफोड़ टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पारला पिता नाना बरेला को उसके घर ग्राम इकलेरा बालिया टप्पर से गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई ।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निमोदा ,उनि विनय बघेल,सउनि सूबेदार यादव,प्रआर अशोक शर्मा,रामवीर सोलंकी,सुरेश,सुनील, सरवन,आर संजय की सराहनीय भूमिका रही ।